OLA लाई पहली इलेक्ट्रिक बाइक, 74999 रुपये में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, फुल चार्ज में इतना चलेगी
ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, ओला रोडस्टर X (Ola Roadster X) को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक को 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा। फिलहाल इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर के तौर पर बाइक के 2.5kWh वाले वेरिएंट को 74,999 रुपये पर ऑफर किया जा रहा है।

OLA लाई पहली इलेक्ट्रिक बाइक
Ola Electric Bike: भारतीय दोपहिया वाहन मार्केट दुनिया में सबसे बड़ी है और तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रही है। 5 फरवरी 2025 को भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट की अग्रणी कंपनी ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, ओला रोडस्टर X (Ola Roadster X) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को पहली बार 15 अगस्त 2024 में शोकेस किया गया था। लोग काफी लंबे समय से इस बाइक के लॉन्च का इंतजार कर रहे थे और 19 से 22 जनवरी 2025 को आयोजित हुए ऑटो एक्स्पो 2025 में कंपनी ने इसे लोगों के सामने पेश भी किया था। भारत में इस बाइक को 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको 99,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस कीमत पर यह बाइक आपको क्या कुछ खास फीचर्स ऑफर करती है।
ओला रोडस्टर X: कीमत और वेरिएंट
ओला ने रोडस्टर X को भारत में तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। भारत में इस बाइक को 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा। 2.5kWh बैटरी वाली बाइक की कीमत 89,999 तय की गई है जबकि 3.5kWh बैटरी वाली बाइक की कीमत 99,999 और 4.5kWh क्षमता बैटरी वाली बाइक को 1,09,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन फिलहाल इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर के तौर पर बाइक के 2.5kWh वाले वेरिएंट को 74,999 रुपये, 3.5 kWh वाले वेरिएंट को 84,999 और 4.5 kWh वाले वेरिएंट को 94,999 रुपये की कीमत पर ऑफर कर रही है।
ओला रोडस्टर X: ताकत और रेंज
ओला रोडस्टर X में लगी मोटर 7 किलोवाट तक की अधिकतम ताकत जनरेट कर सकती है। अपनी दमदार मोटर की बदौलत ओला की यह बाइक 118 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार तक जा सकती है। इतना ही नहीं यह बाइक 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार मात्र 3.1 सेकंड में हासिल कर सकती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बाइक 252 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है जो IDC द्वारा बाइक की प्रमाणित रेंज है।
ओला रोडस्टर X के धांसू फीचर्स
ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक में कई खास और दमदार फीचर्स ऑफर किये हैं। ओला रोडस्टर X में आपको ऑल LED लाइटिंग मिलती है। आसान भाषा में कहें तो इस बाइक में आपको हैडलाइट के साथ-साथ टेललाइट और इंडीकेटर्स भी LED लाइट वाले मिलते हैं। इसके साथ ही ओला रोडस्टर X में आपको 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले, एडवांस्ड रीजेन क्रूज कंट्रोल, TPMS, मूव OS 5, सिंगल चैनल ABS और रिवर्स फीचर्स भी मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Tesla Jobs In India: टेस्ला भारत में ऑफर कर रही नौकरी ! पीएम मोदी की एलन मस्क की मीटिंग के बाद जल्द हो सकती है एंट्री

Hero Motocorp को कमाई में 10% की बढ़ोत्तरी की उम्मीद, जानें कंपनी का पूरा प्लान

KTM 390 Duke की कम हो गई कीमत, खरीदने पर अब बचेंगे इतने पैसे

आ गई नई Honda NX200, 1.68 लाख में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

होंडा-निसान और मित्सुबिशी नहीं आयेंगे साथ, यहां जानें वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited