ये गाड़ी उत्पात मचा देगी, Mahindra ला रही टाटा पंच की टक्कर में छोटे साइज की SUV

Mahindra बहुत जल्द अपनी सबसे सस्ती कार XUV100 पर काम कर रही है जिसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है। इसका सीधा मुकाबला Tata Punch और 10 जुलाई को लॉन्च हो रही नई Hyundai Exter से होगा।

Updated May 24, 2023 | 09:55 PM IST

Mahindra Readying To Launch All New XUV100

महिंद्रा बहुत जल्द एक्सयूवी100 लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

मुख्य बातें
  • आ रही है महिंद्रा की सबसे सस्ती कार
  • टाटा पंच और ह्यून्दे एक्सटर से मुकबला
  • ब्लेंडेड फ्यूल से भी चलेगी महिंद्रा कार
Mahindra XUV100 Compact SUV: टाटा पंच ने मार्केट में आते ही अपना दबदबा बना लिया है और ग्राहकों के बीच ये कार तेजी से पॉपुलर हुई है। इसे टक्कर देने के लिए ह्यून्दे भी मार्केट में नई एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी 10 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। लेकिन अब हम आपको जिस गाड़ी के बारे में बता रहे हैं वो सेगमेंट में मौजूद सभी गाड़ियों का बैंड बजाने का दम रखती है। महिंद्रा बहुत जल्द एक्सयूवी100 लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि ये महिंद्रा की सबसे सस्ती कार होगी जो आम जन के बजट में आएगी।

पहले ही ट्रेडमार्क हो चुका नाम

महिंद्र्रा ने कुछ समय पहले ही एक्सयूवी100 नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर कर लिया है। नाम के हिसाब से और कंपनी के रिकॉर्ड को देखते हुए हमारा मानना है कि ये महिंद्रा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी और एंट्री लेवल यानी सबसे सस्ती कार भी बनेगी। इस कार के प्रोटोटाइप पर ई20 स्टिकर भी नजर आया है, इससे साफ होता है कि ये ब्लेंडेड फ्यूल यानी इथेनॉल मिक्स पेट्रोल से भी चलेगी। इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि नई महिंद्रा एक्सयूवी100 के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन की वापसी होने वाली है।

कहीं ये केयूवी की वापसी तो नहीं?

हाल में टेस्टिंग के दौरान दिखी नई महिंद्रा एक्सयूवी100 को पूरी तरह स्टिकर्स से ढंका गया है और इसके साथ अस्थाई हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिखाई दिए हैं। इसके अलावा ये कॉम्पैक्ट एसयूवी दमदार कद-काठी की नजर आ रही है जिसके रूफ स्पॉइलर और बंपर पर नंबर प्लेट की जगह कुछ अलग लुक दे रहे हैं। इसी साल की शुरुआत में महिंद्रा ने अपनी सबसे सस्ती कार केयूवी100 की बिक्री बंद की है, ऐसे में संभव है कि महिंद्रा एक्सयूवी रेंज में केयूवी की वापसी करने वाली हो। केयूवी100 के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजल मिलता था जो 82 बीएचपी ताकत और 114 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, ये 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited