ऑटो

हुंडई इंडिया की कमान पहली बार अब भारतीय हाथों में, तरुण गर्ग बने कंपनी के MD और CEO, जानें कौन हैं वे?

Tarun Garg Hyundai New MD and CEO: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने तरुण गर्ग को नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब कोई भारतीय इस पद पर आया है। वे वर्तमान में कंपनी के सीओओ और डायरेक्टर हैं और उन्सू किम की जगह लेंगे।

hyundai Motor India Limited, Tarun Garg, Hyundai MD and CEO appointment

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने तरुण गर्ग को नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया

Tarun Garg Hyundai New MD and CEO : दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी अगली कमान तरुण गर्ग के हाथों सौंप दी है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी भारतीय को एमडी और सीईओ का पदभार सौंपा है। तरुण गर्ग का कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा। वर्तमान में वह HMIL के पूर्णकालिक डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के रूप में कार्यरत हैं। वे उन्सू किम की जगह लेंगे, जो दक्षिण कोरिया स्थित मूल कंपनी हुंडई मोटर कंपनी में एक स्ट्रैटजिक भूमिका निभाने के लिए लौट रहे हैं।

लंबा अनुभव और व्यापक प्रबंधन योग्यता

तरुण गर्ग के पास ऑटो उद्योग में 20 साल से अधिक का लंबा और समृद्ध अनुभव है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि गर्ग को सेल्स, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट स्ट्रैटजी और ब्रांड कम्युनिकेशन सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गहरी समझ और विशेषज्ञता हासिल है। पिछले दो वर्षों से वह ग्लोबल मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर काम कर रहे थे, जिससे उनके नेतृत्व कौशल और व्यापक अनुभव का विस्तार हुआ है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की स्थापना 29 साल पहले हुई थी और आज यह भारत की टॉप कार निर्माता कंपनियों में गिनी जाती है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए लगातार नए उत्पाद और सेवाएं प्रदान की हैं।

गर्ग की नियुक्ति पर कंपनी का बयान

हुंडई मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ होजे मुनोज ने कहा कि तरुण गर्ग HMIL के लगभग तीन दशक के इतिहास में कंपनी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय हैं। सीओओ के रूप में उनके नेतृत्व में कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स और प्रॉफिट दर्ज किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने देश के सबसे बड़े आईपीओ में कंपनी की सफलता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मूल कंपनी के पूर्व एमडी उनसू किम ने भी गर्ग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कई वर्षों तक उनके साथ काम किया है और गर्ग की क्षमताओं और समर्पण से अच्छी तरह परिचित हैं। उन्होंने कहा कि तरुण ने कंपनी की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुझे तरुण की असाधारण बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता पर पूरा भरोसा है, और मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में, HMIL और भी अधिक ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

तरुण गर्ग कौन हैं?

वर्तमान में तरुण गर्ग हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक डायरेक्टर और सीओओ हैं। उन्हें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वे 2007 में हुंडई में शामिल हुए और बिक्री, ब्रांडिंग और डीलरशिप का प्रभावी प्रबंधन करते हुए लगातार आगे बढ़े हैं। हुंडई से पहले उन्होंने मारुति सुजुकी में काम किया। जहां उन्होंने उद्योग की गहरी समझ हासिल की।

आज तरुण गर्ग के नेतृत्व में हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बनी हुई है। उनके कार्यकाल के दौरान, क्रेटा, वेन्यू और i20 जैसी लोकप्रिय गाड़ियां लॉन्च की गईं। उन्होंने कोना और आयोनिक 5 जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दिया। इसके अलावा हुंडई प्रॉमिस जैसी नई सेवाएं और पुरानी कारों के लिए सब्सक्रिप्शन भी शुरू किए गए।

तरुण गर्ग ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से इंजीनियरिंग की डिग्री और IIM लखनऊ से MBA किया है। उन्हें भारतीय ऑटो उद्योग में बिक्री, मार्केटिंग और संचालन का 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। हुंडई से पहले, उन्होंने मारुति सुजुकी में कई वर्षों तक काम किया, जहां उन्होंने लॉजिस्टिक्स, बिक्री और विपणन जैसे प्रमुख विभागों में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया, अंततः मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, पार्ट्स और एक्सेसरीज के कार्यकारी निदेशक बने।

शेयर बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया

तरुण गर्ग की नियुक्ति के बाद HMIL के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.15% की वृद्धि के साथ 2439.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2,889.65 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,542.95 रुपये रहा है। निवेशक और बाजार विश्लेषक इस बदलाव को कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत मान रहे हैं। तरुण गर्ग की यह नियुक्ति हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के लिए नए युग की शुरुआत मानी जा रही है, जहां कंपनी भारतीय नेतृत्व के तहत और अधिक विस्तार तथा सफलता की उम्मीद कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह
रामानुज सिंह Author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र... और देखें

End of Article