भारत की सभी SUVs के पसीने छुड़ाने आई ये नई JEEP, फीचर्स के तो क्या ही कहने

Jeep India ने 2022 Grand Cherokee लॉन्च कर दी है जो दिखने में काफी आक्रामक है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 77.50 लाख रुपये रखी गई है. इस एसयूवी के केबिन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं और इंजन भी काफी दमदार है.

2022 Jeep Grand Cherokee

जीप की ये सबसे महंगी एसयूवी बन गई है जिसे नए आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है.

मुख्य बातें
  • 2022 जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में लॉन्च
  • 77.50 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • शानदार लुक के साथ मिला धांसू इंजन

2022 Jeep Grand Cherokee: जीप इंडिया ने नई ग्रैंड चिरोकी एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 77.50 लाख रुपये रखी गई है. 2022 मॉडल ग्रैंड चिरोकी अपनी पांचवीं जनरेशन में आ चुकी है और इसे सितंबर 2021 में ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया गया था. जीप की ये सबसे महंगी एसयूवी बन गई है जिसे नए आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. इसके अलावा इस लग्जरी एसयूवी को हाइटेक तकनीक से लैस किया गया है. कंपनी इस शानदार ऑफ-रोडर को भारत में ही तैयार कर रही है जिसकी वजह से मुकाबले में इसे आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया जा सका है.

हाइटेक है कार का केबिन

जीप इंडिया ने नई ग्रैंड चिरोकी के केबिन में शानदार हाइटेक फीचर्स दिए हैं, इनमें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ रिमोट फंक्शन्स शामिल हैं. कनेक्टेड कार तकनीक की मदद से इसमें खूब सारे फीचर्स जुड़ जाते हैं. इसके बाद नई ग्रैंड चिरोकी के केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डेडिकेटेड 10.25-इंच को-ड्राइवर टचस्क्रीन और हेड्स अप डिस्प्ले, पावर्ड सीट्स, वेंटिलेटेड सीट्स, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल अऔर ऑटो डिमिंग मिरर्स के अलावा कई अन्य दिए गए हैं.

दमदार इंजन वाला 4-व्हील ड्राइव

जीप ग्रैंड चिरोकी के साथ ट्राइड एंड टेस्टेड 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. एसयूवी में लगा ये इंजन 269 बीएचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यहां सिलेक्ट टेरेन सिस्टम भी मिला है जो 5 ड्राइविंग मोड्स - ऑटो, स्पोर्ट, रॉक, स्नो और मड/सैंड के साथ आता है. 2022 जीप ग्रैंड चिरोकी का भारतीय मार्केट में मुकाबला ऑडी Q7, लैंड रोवर डिस्कवरी, बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज-बेंज जीएलई और वॉल्वो एक्ससी90 से होने वाला है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited