Agriculture Sector: कृषि क्षेत्र में गुणवत्ता, बेहतर गतिविधियों के लिए कृषि संहिता विकसित कर रहा बीआईएस
Agriculture Sector: कृषि मशीनरी, उपकरण और कच्चे माल के लिए मानक मौजूद हैं, एनएसी नीति निर्माताओं को आवश्यक संदर्भ और कृषक समुदाय को मार्गदर्शन प्रदान करके भारतीय कृषि में गुणवत्ता संस्कृति को सक्षम करने वाले के रूप में कार्य करेगा।
राष्ट्रीय कृषि संहिता (एनएसी) हो रही विकसित।
Agriculture Sector: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने शुक्रवार को कहा कि वह कृषि क्षेत्र में गुणवत्ता और सर्वोत्तम गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कृषि संहिता (एनएसी) विकसित कर रहा है। कृषि संहिता में उभरती कृषि प्रौद्योगिकियों, नवीन कृषि गतिविधियों और भारत भर में बदलती क्षेत्रीय स्थितियों को शामिल किया जाएगा। इस संहिता को विकसित करने में, जिन क्षेत्रों में मानकीकरण की कमी है, उनकी पहचान की जाएगी और उनके लिए मानक विकसित किए जाएंगे।
उपकरण और कच्चे माल के लिए मानक मौजूद
यह बीआईएस द्वारा विकसित अन्य सफल संहिताओं जैसे राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) और निर्माण तथा बिजली के लिए राष्ट्रीय विद्युत संहिता (एनईसी) के अनुरूप है। कृषि संहिता के विकास में तेजी लाने के लिए एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए, बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘जबकि कृषि मशीनरी, उपकरण और कच्चे माल के लिए मानक मौजूद हैं, एनएसी नीति निर्माताओं को आवश्यक संदर्भ और कृषक समुदाय को मार्गदर्शन प्रदान करके भारतीय कृषि में गुणवत्ता संस्कृति को सक्षम करने वाले के रूप में कार्य करेगा।’’
भारत के कृषि क्षेत्र को बदलने की अपार क्षमता
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि संहिता के विकास के लिए मुख्य विचारों में इसका दृष्टिकोण, संरचना, सहभागिता के लिए विभिन्न तरीके, संस्थागत तत्परता और प्रदर्शनों का महत्व शामिल होगा। बीआईएस के उप महानिदेशक (मानकीकरण) संजय पंत ने कहा कि एनएसी में किसानों के लिए अधिक अनुकूल परिवेश बनाकर भारत के कृषि क्षेत्र को बदलने की अपार क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करके और कुशल तथा टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देकर, एनएसी ग्रामीण भारत में लाखों लोगों की आजीविका में उल्लेखनीय सुधार कर सकता है।’’ कार्यशाला में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) की इकाइयों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Shivaay: किसानों का मददगार और स्वास्थ मित्र साबित होगा आरआरकेट का शीतल वाहक यंत्र 'शिवाय'
Subsidy on Agricultural Machinery: कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही योगी सरकार, 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे किसान
Tea Cultivation: चाय की खेती कर कमाएं लाखों, 50% सब्सिडी दे रही है ये सरकार, कहां और कैसे करें आवेदन
Makhana cultivation: यूपी में मखाना की खेती को प्रोत्साहन देगी योगी सरकार, प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपए का अनुदान
Cotton Production: कपास किसान अब यूज करेंगे अकोला मॉडल, डबल हो जाएगा प्रोडक्शन !
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited