जोहरान ममदानी चुने गए न्यूयॉर्क शहर के मेयर (AP)
Zohran Mamdani elected: जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो को हराया है। ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मिलेनियल और मुस्लिम मेयर बनने के लिए तैयार हैं।
डिसीजन डेस्क मुख्यालय के अनुसार, ममदानी को 50.2 प्रतिशत वोट मिले यानी 782,403 वोट, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कुओमो को 41.5 प्रतिशत वोट मिले यानी 646,951 वोट। ममदानी मेयर एरिक एडम्स की जगह लेंगे। ये भी कुओमो के पक्ष में थे और उन्हें वोट दिया था। एसोसिएटेड प्रेस ने 9:34 बजे EST पर ममदानी को विजेता घोषित किया।
ममदानी एक स्वघोषित लोकतांत्रिक समाजवादी के रूप में न्यूयॉर्क में राजनीति के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करेंगे। ट्रंप हमेशा से ममदानी और उनके वामपंथी विचारों को लेकर संशय में रहे हैं और उन्होंने अपने गृहनगर में समाजवादी नीतियों के प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की है। बता दें कि ट्रंप भी यहीं से आते हैं।
ममदानी ने बड़े सामाजिक सुधारों का वादा किया है, जिनमें किराए को लेकर कई वादे हैं। जैसे किराया-मुक्त सार्वजनिक बसों का सफर। इसके अलावा चाइल्ड केयर और जीवन-यापन की लागत कम करने के लिए शहर की अपनी किराना दुकानें शामिल हैं।
उनके अभियान ने काफी ध्यान अपनी और खींचा और इससे उन्हें समर्थन भी मिला। उनको पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी सपोर्ट था, उन्होंने फोन भी किया था। ओबामा ने उन्हें कहा था, 'अभियान देखने लायक रहा है।'
इस जीत के साथ, डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट शहर के पहले मुस्लिम मेयर, दक्षिण एशियाई मूल के पहले व्यक्ति और अफ्रीका में जन्मे पहले व्यक्ति के रूप में इतिहास में अपना स्थान दर्ज कराएंगे। 1 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के साथ, वह एक सदी से भी ज्यादा समय में शहर के सबसे युवा मेयर भी बन जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।