पाकिस्तान में किसकी सरकार? अब सेना ने मारी सीधी एंट्री, इमरान का पत्ता हो सकता है साफ, नवाज शरीफ भी दोहरी मुसीबत में
Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान के थलसेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने आम चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद शनिवार को राजनीतिक नेतृत्व से अनुरोध किया कि वे निजी हितों से ऊपर उठकर शासन करने और जनता की सेवा के लिए समन्वित प्रयास करें।
पाकिस्तान में नवाज शरीफ की जीत के खिलाफ कोर्ट में याचिका
ये भी पढ़ें- Bihar Floor Test: नीतीश को पटखनी दे पाएंगे लालू? तेजस्वी ने विधायकों को अपने आवास पर रोका, मांझी पर टिकी निगाहें
किसके पक्ष में पाक सेना
पाकिस्तान के थलसेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने आम चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद शनिवार को राजनीतिक नेतृत्व से अनुरोध किया कि वे निजी हितों से ऊपर उठकर शासन करने और जनता की सेवा के लिए समन्वित प्रयास करें। आम चुनाव के परिणामों के अनुसार देश त्रिशंकु संसद की ओर बढ़ रहा है। एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मिलीजुली सरकार बनाने आह्वान किया था। ऐसा लगता है कि शरीफ को सेना का समर्थन प्राप्त है।
नवाज-मरियम के खिलाफ याचिका
पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ और उनकी बेटी के नेशनल असेंबली चुनाव में जीत हासिल करने को शनिवार को लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए आरोप लगाया गया कि निर्वाचन आयोग ने सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया। लाहौर की सीटों से नवाज और उनकी बेटी मरियम नवाज की जीत को चुनौती देते हुए, हार का सामना करने वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित उम्मीदवार डॉ. यास्मीन राशिद ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने फॉर्म 45 के बजाय फर्जी फॉर्म 47 के अनुसार उन्हें विजेता घोषित किया। इसी तररह की याचिका मरियम के खिलाफ भी दायर की गई है।
पाकिस्तान में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने नेशनल असेंबली की 265 में से 255 सीट पर बृहस्पतिवार को हुए मतदान के परिणाम घोषित कर दिये हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 73 सीट जीती है, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 54, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) ने 17 सीट पर जीत दर्ज की और शेष सीट पर छोटी पार्टियों ने जीत दर्ज की है। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली की 265 सीट में से 133 सीट चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब दक्षिण कोरिया में होगा राष्ट्रपति चुनाव या फिर कुछ और; समझिए पूरा गणित
बदहाल पाकिस्तान में बढ़ रही चीन की दिलचस्पी, अब मेडिकल सिटी बनाने की जताई इच्छा
अमेरिका के न्यू जर्सी सहित कई इलाकों में दिखे 'रहस्यमयी ड्रोन', ट्रंप बोले- जनता को बताओ या मार गिराओ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, मार्शल लॉ लगाने की मिली सजा
बर्बादी की कगार पर पाकिस्तानी एयरलाइंस PIA, 34 में 17 विमानों की स्थिति खस्ताहाल, सेवा से हुए बाहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited