ईरान को बर्बादी की कगार पर ले आई परमाणु बम की चाहत; पर किन देशों के पास हैं कितने न्यूक्लियर वेपन? देखें ताजा लिस्ट

Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है। दोनों देश एक-दूसरे पर जमकर हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं और परमाणु बम की धमकियां भी आना शुरू हो चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कितने देशों के पास परमाणु बम हैं। इजरायल भी परमाणु संपन्न देश है, लेकिन उसने कभी भी परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

Nuclear Weapons

किन देशों के पास हैं न्यूक्लियर वेपन?

Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है। दोनों देश एक-दूसरे पर जमकर हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं और परमाणु बम की धमकियां भी आना शुरू हो चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कितने देशों के पास परमाणु बम हैं। वर्तमान में नौ देश ऐसे हैं, जो या तो खुद ये स्वीकार करते हैं कि उनके पास परमाणु हथियार हैं या ऐसा माना जाता है कि उनके पास ये हथियार मौजूद हैं। सबसे पहले परमाणु हथियार रखने वाले महज पांच ही मूल परमाणु हथियार संपन्न देश थे।

  • अमेरिका
  • रूस
  • चीन
  • फ्रांस
  • ब्रिटेन

सभी पांचों देश परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षरकर्ता हैं, जो प्रतिबद्ध करता है कि जिन देशों के पास परमाणु हथियार नहीं हैं, वे न तो उनका निर्माण करेंगे और न ही उन्हें प्राप्त करेंगे, तथा जिनके पास परमाणु हथियार हैं, वे परमाणु निरस्त्रीकरण के उद्देश्य से 'सद्भावनापूर्वक वार्ता जारी रखेंगे'।

यह भी पढ़ें: ईरान की सबसे बड़ी परमाणु साइट पर इजरायली हमला; सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही; IAEA ने की पुष्टि

किन देशों ने NPT पर नहीं किए हस्ताक्षर?

प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान ने पिछले कुछ वर्षों में अपने परमाणु शस्त्रागार का निर्माण किया है। दोनों देशों ने एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। भारत ने 1974 में सबसे पहले परमाणु परीक्षण किया था, उसके बाद 1998 में दूसरा परीक्षण किया। इसके कुछ ही सप्ताह बाद पाकिस्तान ने भी अपना परमाणु परीक्षण किया।

US ने उत्तर कोरिया को दिखाया था बाहर का रास्ता

इजरायल ने भी एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। उसने कभी अपने पास परमाणु हथियार होने की बात स्वीकार नहीं की है, लेकिन व्यापक रूप से ऐसा माना जाता है कि उसके पास यह हथियार हैं। उत्तर कोरिया 1985 में एनपीटी में शामिल हुआ था, लेकिन 2003 में उसने अमेरिका की आक्रामकता का हवाला देते हुए संधि से बाहर निकलने की घोषणा की। 2006 से उसने कई परमाणु परीक्षण किए हैं।

परमाणु बम बनाना चाहता है ईरान

ईरान लंबे समय से इस बात पर जोर देता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने आकलन किया है कि तेहरान अब सक्रिय रूप से बम बनाने की कोशिश नहीं कर रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में उसने यूरेनियम को 60 प्रतिशत शुद्धता तक संवर्धित किया है, जो हथियार-स्तर के 90 प्रतिशत के करीब है।

यह भी पढ़ें: इजरायल ने ईरान के नए सैन्य कमांडर को भी किया ढेर, जानें कौन है खामेनेई का करीबी शादमानी

इस सप्ताह जारी एक वार्षिक आकलन में स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान ने अनुमान लगाया है कि जनवरी तक नौ देशों के पास सैन्य परमाणु हथियारों का निम्नलिखित भंडार था:

क्रमांकदेशपरमाणु हथियार की संख्या
1रूस4309
2अमेरिका3700
3चीन600
4फ्रांस290
5ब्रिटेन225
6भारत180
7पाकिस्तान170
8इजरायल90
9उत्तर कोरिया50
(इनपुट: भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited