डोनाल्ड ट्रंप का विजयी भाषण, अमेरिकी लोगों को दिया धन्यवाद, बोले-अपना वादा निभाने से मुझे कोई भी नहीं रोक पाएगा
US Presidential Elections 2024: रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए विजयी भाषण दिया। उनका यह भाषण चुनावी नतीजों के आधिकारिक ऐलान से पहले सामने आया। बता दें कि ट्रंप ने विजयी संबोधन में अपनी पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा है।
डोनाल्ड ट्रंप
- ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों को कहा धन्यवाद।
- ट्रंप ने मस्क को बताया नया सितारा।
- ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा।
US Presidential Elections 2024: रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए अपनी जीत का ऐलान किया दिया। इस दौरान उन्होंने एलन मस्क की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।
डोनाल्ड ट्रंप का विजयी भाषण चुनाव नतीजों के आधिकारिक ऐलान से पहले सामने आया। तमाम चुनावी सर्वे में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांट के मुकाबले का अनुमान लगाया गया था, लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही किसी परेशानी का समाना करना पड़ा। उन्होंने शुरुआत से ही कमला हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही।
ट्रंप ने हासिल किया बहुमत
बहुमत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी लोगों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार काम है। इसके जैसा कोई दूसरा काम नहीं है। यह दुनिया का सबसे अहम काम है... मुझे कोई भी चीज आपसे किया गया मेरा वादा निभाने से नहीं रोक पाएगा...
जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी ऐसा कुछ भी नहीं। मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हर नागरिक मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।
ट्रंप ने दर्ज की बड़ी जीत
ट्रंप ने विजयी संबोधन में अपनी पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा। उन्होंने कहा, "मेलानिया ने बहुत अच्छा काम किया। वह लोगों की मदद करने के लिए बहुत मेहनत करती हैं।" साथ ही ट्रंप ने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का 'नया सितारा' बताया और उन्हें 'आई लव यू' तक कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
अंतरिक्ष से धरती पर कब लौटेंगी सुनीता विलियम्स? NASA ने अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों पर दिया अपडेट
कौन हैं मालदीव में भारत के उच्चायुक्त महावर ? जिनकी मोहम्मद मुइज्जू ने की जमकर तारीफ
एलन मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जताया भरोसा, चुना NASA का नया प्रमुख
गाजा के राहत शिविर पर इजराइल का बड़ा हमला, कम से कम 21 की मौत
Israel-Hamas War: गाजा के राहत शिविरों पर तबाही मचा रहे इजरायली हवाई हमले, अब तक 47 लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited