टेलर स्विफ्ट से लेकर एम्बर रोज तक ट्रंप और कमला के चुनावी अभियान को मिला इन हस्तियों का साथ; मस्क ने तो खेला था बड़ा दांव
US Presidential Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आना शुरू हो चुके हैं और मतदान अपने अंतिम चरण में है। खेल, फिल्म, संगीत, व्यापार सहित अन्य जगत के हाई प्रोफाइल लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों पर ही दांव लगाया है तो चलिए जानते हैं कि ट्रंप और कमला को आखिर किन-किन लोगों का साथ मिला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
- खत्म हो रहा का इंतजार।
- अमेरिका को मिलने वाला है नया सरताज।
- दोनों ने ही चुनावी अभियान में झोंकी थी अपनी पूरी ताकत।
US Presidential Elections: अमेरिका में चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है और जैसे-जैसे मतदान समाप्त हो रहा है नतीजे भी सामने आना शुरू हो चुके हैं। कुछ ही समय बाद तय हो जाएगा कि अमेरिका का नया BOSS आखिर कौन होगा। पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट द्वारा कमला हैरिस का समर्थन किए जाने से लेकर टेक अरबपति एलन मस्क द्वारा डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने तक संगीत, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियानों को बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की हैं। ऐसे में चलिए कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को मिलने वाले प्रमुख समर्थनों पर एक नजर डालते हैं।
कमला हैरिस का चुनावी अभियान
संगीत जगत के दमदार सितारे
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को संगीत जगत के कई हाई प्रोफाइल लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। दुनिया की सबसे लोकप्रिय पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट के अलावा बियॉन्से नॉलेस, ऐमिनैम, लियो और चैर ने कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया। बियॉन्से नॉलेस ने तो अपने लोकप्रिय गीत 'Freedom' के जरिए कमला हैरिस के चुनावी अभियान की वकालत की।
खेल जगत के मशहूर सितारे
संगीत जगत के साथ-साथ खेल जगत से भी कमला हैरिस को भरपूर समर्थन मिला। एनबीए स्टार खिलाफ स्टीफ करी, कोच स्टीव केर, मैजिक जॉनसन और बिली जीन किंग जैसे खिलाड़ियों ने कमला हैरिस का समर्थन किया।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू, हैरिस पर ट्रंप की बढ़त, केंटकी-इंडियाना में ट्रंप जीते
राजनीतिक हस्तियां
कमला हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जिमी कार्टर और बिल क्लिंटन जैसी जानी मानी राजनीतिक हस्तियों का साथ मिला। जिसकी बदौलत कमला हैरिस का चुनावी अभियान और भी ज्यादा मजबूत हुआ।
फिल्मी सितारें
हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो, जूलिया रॉबर्ट्स, जेनिफर लॉरेंस और जॉर्ज क्लूनी ने कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया। इनके अलावा फिल्मी जगत से जुड़े अन्य लोगों में मिंडी कलिंग और सारा जेसिका पार्कर भी शामिल रहीं।
डोनाल्ड ट्रंप का चुनावी अभियान
मनोरंजन जगत ने ट्रंप को सराहा
पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मेल गिब्सन, जॉन वोइट (Jon Voight) और डेनिस क्वैड जैसी मशहूर हस्तियों का समर्थन मिला। ट्रंप का समर्थन करने वाले अन्य हाई प्रोफाइल व्यक्तियों में रोजीन बर्र और जॅचरी लेवी भी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क के मतपत्रों में हो रहा इस भारतीय भाषा का इस्तेमाल, जानें कैसे मिली जगह
मस्क ने लगाया दांव
ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन कर एलन मस्क ने बड़ा दांव खेला है। अमेरिकी चुनाव में यूं तो दुनियाभर के लोगों की पैनी नजर तो होती ही है, लेकिन मस्क के समर्थन के बाद से लोगों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ गई। मस्क के अलावा ट्रंप का समर्थन करने वाली व्यापार जगत की मशहूर हस्तियों में स्टीव व्यान और बिल एकमैन शामिल हैं।
संगीत जगत
कमला हैरिस की तरह ही डोनाल्ड ट्रंप को भी संगीत जगत का भरपूर साथ मिला। ट्रंप के चुनावी अभियान का समर्थन करने वाले शीर्ष कलाकारों में एम्बर रोज, एजेलिया बैंक्स शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
एलन मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जताया भरोसा, चुना NASA का नया प्रमुख
गाजा के राहत शिविर पर इजराइल का बड़ा हमला, कम से कम 21 की मौत
Israel-Hamas War: गाजा के राहत शिविरों पर तबाही मचा रहे इजरायली हवाई हमले, अब तक 47 लोगों की मौत
फ्रांस में गहराया राजनीतिक संकट, महज तीन महीने में गिरी मिशेल बार्नियर की सरकार
'नरसंहार में शामिल', बांग्लादेश से भागने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं शेख हसीना का यूनुस पर बड़ा आरोप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited