Turkey Earthquake: तुर्की में फिर से शक्तिशाली भूकंप, लाशों का लगा है ढेर; अबतक 2500 से ज्यादा की मौत

Turkey Earthquake: दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें सैकड़ों इमारतें गिर गईं और 2,500 से अधिक लोग मारे गए। माना जा रहा है कि सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए है जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

Turkey Earthquake: तुर्की में पिछले 24 घंटों में कई बार शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इन भूकंप के झटकों के कारण सैकड़ों इमारतें गिर गईं हैं। जिसमें दबकर 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग घायल हो गए हैं।

फिर से आया भूकंप

तुर्की में सोमवार दोपहर के बाद एक बार फिर से शक्तिशाली भूकंप आया है। इस बार तुर्की के कहरमनमारस प्रांत में तबाही मची है। तुर्की में 7.6 तीव्रता का एक और भूकंप आया है। इस भूकंप के झटके में भी कई इमारतों के गिरने की खबर है। यहां भी लोगों की भारी संख्या में मौतों की जानकारी आ रही है।

मलबे में दबे हैं सैकड़ों

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें सैकड़ों इमारतें गिर गईं और 2,300 से अधिक लोग मारे गए। मिली जानकारी के अनुसार सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

सोए हुए थे लोग

तुर्की में ये भूकंप के झटके तब लगे जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। उन्हें बचने का भी मौका नहीं मिला और वो लोग इमारतों के मलबों में दब गए। जो बच गए हैं वो खुली आसमान के नीचे शरण लेने को मजबूर हैं। कई अस्पताल और स्कूलों भी इस भूकंप में तबाह हो गए हैं।

बचाव अभियान जारी

भूकंप के बाद राहत कर्मी बचाव कार्यों में लगे हैं। लेकिन भूकंप के दोबारा आए झटकों के कारण उन्हें बचाव कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूकंप ने सीरिया में भी काफी तबाही मचाई है। वहां गृहयुद्ध के कारण बचाव अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited