कौन हैं मालदीव में भारत के उच्चायुक्त महावर ? जिनकी मोहम्मद मुइज्जू ने की जमकर तारीफ
India Maldives Row: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर का कार्यकाल द्विपक्षीय संबंधों में अहम रहा है तथा उनके कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच मैत्री और द्विपक्षीय सहयोग में नयी ऊर्जा आई। बता दें कि मुनु महावर ने नवंबर 2021 में मालदीव में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर (फोटो साभार: https://x.com/AmbMunu)
India Maldives Row: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर का कार्यकाल द्विपक्षीय संबंधों में अहम रहा है तथा उनके कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच मैत्री और द्विपक्षीय सहयोग में नयी ऊर्जा आई। महावर विदाई भेंट के लिए राष्ट्रपति मुइज्जू से मिलने पहुंचे और इस दौरान राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए उच्चायुक्त के प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़ें: भारत तनाव के बावजूद मालदीव को देगा 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उच्चायुक्त ने मालदीव के विकास के लिए भारत के सहयोग को दोहराया और साथ ही राष्ट्रपति मुइज्जू के नेतृत्व और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।
कौन हैं मुनु महावर?
महावर ने नवंबर 2021 में मालदीव में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वर्ष 1998 बैच के आईएफएस जी बालासुब्रमण्यम को मालदीव में अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
मोरक्को के पास समुद्र में डूबी नाव, 44 पाकिस्तानियों के डूबने की आशंका, अवैध रूप से जा रहे थे स्पेन
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेसवॉक पर निकलीं, 7 महीने बाद रखा बाहर कदम
एक बार फिर गिरे पोप फ्रांसिस, हाथ में लगी चोट, महीने में दूसरी बार हुए चोटिल
क्या बराक मिशेल ओबामा का होगा तलाक? अमेरिका के इस बड़े समारोह से हुईं दूर मिशेल, तैर रहीं अफवाहें
अलग-थलग पड़ चुके ट्रूडो ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया, राजनीति से संन्यास भी ले सकते हैं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited