पाकिस्तानी आर्मी में फूट! नए आर्मी चीफ के खिलाफ दो बड़े अफसरों ने लिया रिटायरमेंट का फैसला
पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के बाद से ही वरिष्ठ आर्मी में नाराजगी की खबर आ रही है। इस बीच पाकिस्तानी सेना के दो प्रमुख जनरलों ने रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। इनमें आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और जनरल अब्बास का नाम शामिल है।
लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास
Pakistan: पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तानी आर्मी (Army) में फूट पड़ती दिख रही है। नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर (Gen Asim Munir) के खिलाफ दो बड़े अफसरों ने पद छोड़कर रिटायरमेंट का फैसला लिया है। पहले अफसर हैं इमरान सरकार (Imran Khan) में ISI चीफ रहे लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Lt Gen Faiz Hameed)। फैज को पूर्व आर्मी चीफ बाजवा ने ISI चीफ के पद से हटाया था। विरोध में इस्तीफा देने वाले दूसरे बड़े अफसर हैं लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ( Lieutenant General Azhar Abbas)। ये दोनों ही इमरान के काफी करीबी बताए जाते हैं।
फैज के परिवार ने की पुष्टि!
संबंधित खबरें
नए आर्मी चीफ के 2 विरोधी अफसरों ने रिटायरमेंट लिया, दोनों इमरान खान के करीबी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ और सीनियर अफसर भी जल्द ही पद छोड़ सकते हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, बहावलपुर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद ने सेना प्रमुख के पद के लिए अनदेखी के बाद जल्दी सेवानिवृत्ति लेने का फैसला किया है, उनके परिवार के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, जनरल साब ने समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने का फैसला किया है।' सरकार ने वरिष्ठता के सिद्धांत पर चलते हुए जनरल असीम मुनीर को सेना प्रमुख और जनरल साहिर शमशाद को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पीएमएल-एन ने बार-बार उन पर अपने नेतृत्व के खिलाफ सजा सुनिश्चित करने के लिए अदालतों को प्रभावित करने का आरोप लगाया था।
जनरल अजहर भी लेंगे रिटायरमेंट
पाकिस्तानी सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास - चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद के लिए स्पष्ट रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए छह नामों में से एक थे। ले. जनरल अब्बास ने भी जल्द रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। 27 नवंबर के बाद, लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास देश के सशस्त्र बलों में वरिष्ठता में नंबर दो की पोजीशन पर होंगे। जियो न्यूज ने एक विश्वसनीय पारिवारिक सूत्र के हवाले से कहा,' लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने विदाई लेने का फैसला किया है, जल्दी सेवानिवृत्ति की मांग कर रहे हैं।' लेफ्टिनेंट जनरल अब्बास - 1987 में 41 बलूच रेजिमेंट में पाकिस्तान सैन्य अकादमी (पीएमए) के माध्यम से पहुंचे। पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के प्रमुख के निजी सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited