सीजफायर के बाद बैकफुट पर आया पाकिस्तान, रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा छेड़ने लगे बातचीत का राग

भारत के साथ भूमि, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलेबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोकने के लिए शनिवार को बनी सहमति के बाद नई दिल्ली के साथ लंबित मुद्दों को हल करने के लिए ख्वाजा ने बातचीत की इच्छा जताई है।

Khwaja Asif

बैकफुट पर आया पाकिस्तान, आसिफ ख्वाजा ने बातचीत की जरूरत बताई

Pak Defence Minister Asif Khwaja: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पाकिस्तान पूरी तरह घुटनों पर आ गया है। उसके तेवर अब नरम पड़ गए हैं और वह दोनों देशों के बीच मुद्दों को बातचीत के जरिए हल करने की बात कहने लगा है। कल तक परमाणु युद्ध की बात करने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आपसी बातचीत पर जोर दिया है। ख्वाजा ने कहा है कि कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद भारत के साथ प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं और पड़ोसी देश के साथ भविष्य में होने वाली किसी भी वार्ता में इन पर चर्चा की जा सकती है।

भारत-पाक के बीच सीजफायर

भारत के साथ भूमि, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलेबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोकने के लिए शनिवार को बनी सहमति के बाद नई दिल्ली के साथ लंबित मुद्दों के समाधान के संबंध में सवाल पूछे जाने पर आसिफ ने यह टिप्पणी की। यह सहमति भारत व पाकिस्तान के बीच चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमले जारी रहने के बाद बनी। आसिफ ने कहा कि भारत के साथ संभावित वार्ता में सिंधु जल संधि, आतंकवाद और कश्मीर संबंधी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

एक टेलीविजन चैनल ने आसिफ के हवाले से कहा, ये तीन प्रमुख मुद्दे हैं जिन पर चर्चा हो सकती है। अगर संघर्षविराम से शांति का मार्ग प्रशस्त होता है तो यह स्वागत योग्य बात होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी निश्चितता के साथ कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के साथ संघर्षविराम पर सहमत है।

शांति की बात कहने लगे ख्वाजा

आसिफ ने कहा कि समय बीतने के साथ शांति के अवसर पैदा हो सकते हैं। पाकिस्तान के मंत्री ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत और विशेषकर इसका नेतृत्व किसी दिन पार्टी हितों से अधिक क्षेत्र के भविष्य को प्राथमिकता देगा। उन्होंने कहा कि समानता पर आधारित शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व दक्षिण एशिया की प्रगति की कुंजी है।

पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई

पिछले सप्ताह पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी पर अंधाधुंध फायरिंग की और भारी गोलीबारी की जिसमें कई लोगों की जान गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited