फिर गोलीबारी से दहला अमेरिका; ओहियो में अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत, 5 घायल
US Firing: अमेरिका के ओहियो में सौंदर्य प्रसाधनों के एक गोदाम में मंगलवार रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। न्यू अल्बानी शहर के प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति पर संदेह है और हम उसका पता लगाने और उसे हिरासत में लेने की कोशिश कर रहे हैं।

ओहियो गोलीबारी
US Firing: अमेरिका के ओहियो में सौंदर्य प्रसाधनों के एक गोदाम में मंगलवार रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। न्यू अल्बानी शहर के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है और संदिग्ध हमलावर संभवत: अब गोदाम में नहीं है।
न्यू अल्बानी पुलिस प्रमुख ग्रेग जोन्स ने रात 11 बजे से कुछ ही देर पहले हुई गोलीबारी को, निशाना साधकर किया गया हमला बताया। जोन्स ने कहा कि संदिग्ध अब आम जनता के लिए खतरा प्रतीत नहीं होता है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''एक व्यक्ति पर संदेह है और हम उसका पता लगाने और उसे हिरासत में लेने की कोशिश कर रहे हैं।''
यह भी पढ़ें : अगर ईरान मेरी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दिया जाए, ट्रंप ने दिया अपने सलाहकारों को निर्देश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल से एक बंदूक बरामद हुई है। हालांकि, यह किस प्रकार की और कौन सी बंदूक है? इसके बारे में अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

अमेरिका में बाइडन युग के नहीं होंगे अटॉर्नी, ट्रंप ने बर्खास्तगी के दिए निर्देश; बोले- हमें तुरंत घर की सफाई करनी चाहिए

'बिबास परिवार' को लेकर इजरायल चिंतित; 4 इजरायली बंधकों के शव सौंपेगा हमास, छह को करेगा रिहा

Ukraine News: रूस, अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने संबंधों में सुधार, यूक्रेन युद्ध समाप्ति पर की चर्चा

फिर पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग, संसद में पास किया जनमत संग्रह की मांग वाला प्रस्ताव

विदेशी नागरिकों के भरोसे साउथ कोरिया! घटती जनसंख्या के कारण सरकार चिंतित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited