अगर ईरान मेरी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दिया जाए, ट्रंप ने दिया अपने सलाहकारों को निर्देश
नवंबर 2024 में एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की ईरानी साजिश को विफल कर दिया था। एक ईरानी नागरिक पर हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप लगाने के साथ ही दो अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।

ट्रंप ने ईरान को चेताया
Trump warns Iran: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें मारा गया तो ईरान तबाह कर दिया जाएगा। मंगलवार को ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दिया जाए। ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के दौरान ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, अगर उसने (ईरान ने) ऐसा (उनकी हत्या) किया तो उसे तबाह कर दिया जाएगा।
ट्रंप बोले, ईरान कर दिया जाएगा तबाह
ट्रंप ने कहा, मैंने निर्देश दिए हैं कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें तबाह कर दिया जाए, जिसके बाद कुछ भी नहीं बचेगा। अमेरिका के न्याय विभाग ने नवंबर में आरोप लगाए थे कि राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ईरान ने ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी जिसे नाकाम कर दिया गया। विभाग ने आरोप लगाया था कि ईरानी अधिकारियों ने सितंबर में फरहाद शकेरी (51) नामक शख्स को ट्रंप पर नजर रखने और उनकी हत्या करने का निर्देश दिया था। शकेरी अब भी ईरान में है।
शकेरी का नाम आया था सामने
नवंबर 2024 में एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की ईरानी साजिश को विफल कर दिया था। न्याय विभाग ने कहा था कि उसने निर्वाचित रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में एक ईरानी नागरिक पर आरोप लगाया और दो अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया। एफबीआई (FBI)ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGS) के 51 वर्षीय सदस्य फरहाद शकेरी पर आरोप लगाया, जिसके बारे में माना जाता है कि वह ईरान में रहता है। इसके अलावा दो आरोपियों कार्लिस्ले रिवेरा (49) और जोनाथन लोडहोल्ट (36) को गुरुवार को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन और स्टेटन द्वीप से गिरफ्तार किया गया था।
डोनाल्ड ट्रंप की असफल हत्या की योजना बनाने के आरोपी अफगानिस्तान के फरहाद शकेरी को जेल में समय बिताने के बाद अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया था। 51 वर्षीय शकेरी को डकैती के आरोप में 14 साल की सजा काटने के बाद 2008 में जेल से रिहा कर दिया गया था। न्याय विभाग के अनुसार, इसके बाद वह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स में शामिल हो गया। शकेरी पर न्यूयॉर्क के दो लोगों स्टेटन द्वीप के 36 वर्षीय जोनाथन लोडहोल्ट और ब्रुकलिन के 49 वर्षीय कार्लिस्ले रिवेरा के साथ मिलकर तेहरान की ओर से एक बड़ी हत्या की साजिश में हिस्सा लेने का आरोप लगाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

'अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे...', अवैध प्रवासियों को लेकर सामने आया PM मोदी का बड़ा बयान

26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजेगा अमेरिका, पीएम मोदी ने ट्रंप का जताया आभार

QUAD समिट को लेकर क्या है भारत-अमेरिका का प्लान? पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत के दौरान किया ऐलान

भारत को F35 स्टील्थ फाइटर देने को अमेरिका तैयार, ट्रंप का बड़ा ऐलान

'भारत तटस्थ नहीं, हम शांति के पक्ष में...': ट्रंप से मिलकर रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले PM मोदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited