पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर PM मोदी का बड़ा बयान, कहा-पड़ोसी जैसा संबंध चाहते हैं बशर्ते कि...

PM Modi speaks on India-Pak relation: भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। निक्केई एशिया को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है कि भारत 'पाकिस्तान के साथ सामान्य एवं पड़ोसी देश जैसा संबंध चाहता है लेकिन यह जरूरी है कि इस्लामाबाद की सरकार आतंकवाद से मुक्त एक अनुकूल माहौल तैयार करे और आतंक के खिलाफ जरूरी कदम उठाए।'

Updated May 19, 2023 | 06:20 PM IST

pm modi

पाकिस्तान के बारे में पीएम मोदी ने टिप्पणी की है।

PM Modi speaks on India-Pak relation: भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। निक्केई एशिया को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है कि भारत 'पाकिस्तान के साथ सामान्य एवं पड़ोसी देश जैसा संबंध चाहता है लेकिन यह जरूरी है कि इस्लामाबाद की सरकार आतंकवाद से मुक्त एक अनुकूल माहौल तैयार करे और आतंक के खिलाफ जरूरी कदम उठाए।'

पाकिस्तान अनुकूल माहौल बनाए, तभी बातचीत-पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत सामान्य संबंध चाहता है। साथ ही यह भी कहा कि 'इसके लिए जरूरी है कि वहां की सरकार आतंकवाद एवं शत्रुता से मुक्त एक अनुकूल माहौल तैयार करे। इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।' बता दें कि पीएम का यह ताजा बयान पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंधों को लेकर भारत के पुराने रुख को ही दोहराता है। आतंकवाद को पाकिस्तान से मिलने वाले समर्थन पर भारत शुरू से ही चिंता जताते आया है। नई दिल्ली बार-बार यह कह चुकी है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते।

एससीओ बैठक में शामिल होने गोवा आए थे बिलावल

बता दें कि इसी महीने एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक गोवा में हुई। इस बैठक में में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत आए थे लेकिन उनकी मुलाकात अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से नहीं हुई। बैठक में बिलावल की मौजूदगी में जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई। भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को 'आतंकवाद का संरक्षक, पालक यहां तक कि प्रवक्ता तक कह दिया।'

एशिया के बड़े मीडिया समूहों में से एक है निक्केई

प्रधानमंत्री मोदी जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के शहर हिरोशिमा पहुंचे हैं। यहां उनकी मुलाकात दुनिया के ताकतवर 7 देशों के नेताओं से होगी। निक्केई एशिया, एशिया के सबसे बड़े मीडिया समूहों में से एक है। इस साक्षात्कार में पीएम ने चीन से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता एवं सम्मान की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है।

भारत-चीन संबंधों पर कही ये बात

उन्होंने कहा, 'चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमा पर शांति एवं सद्भाव होना जरूरी है। भारत और चीन के भविष्य के रिश्ते आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता एवं आपसी हितों पर ही निर्भर करेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited