दुनिया

Bangladesh: ढाका एयरपोर्ट के कार्गो विलेज में लगी भीषण आग, उड़ानें की गईं स्थगित

Bangladesh Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो विलेज इलाके में शनिवार को भीषण आग लग गई जिसके बाद सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया। एयरपोर्ट के ऊपर धुएं का काला गुबार उठ रहा है और लपटें लगातार भड़कती हुई दिखाई दे रही हैं।

Bangladesh Fire

ढाका एयरपोर्ट में लगी भीषण आग (फोटो साभार: PTI)

Bangladesh Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो विलेज इलाके में शनिवार को भीषण आग लग गई जिसके बाद सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया। एयरपोर्ट के ऊपर धुएं का काला गुबार उठ रहा है और लपटें भड़कती हुई दिखाई दीं। घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

आग बुझाने में जुटीं दमकल की दर्जनों गाड़ियां

बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAB) ने कहा कि हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोपहर में आग लग गई, जिसके बाद दो दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया और अतिरिक्त टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं। अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता तल्हा बिन जासिम ने कहा, ‘‘हमें अपराह्न 2:30 बजे सूचना मिली और हमने एयरपोर्ट पर तैनात दमकल वाहनों की मदद के लिए और दमकल गाड़ियां भेजीं।’’

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद PAK सेना प्रमुख ने दी चेतावनी, तालिबान को दिए दो विकल्प

उन्होंने बताया कि 36 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। सीएएबी के अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना की दमकल गाड़ियां भी बचाव अभियान में शामिल हो गईं हैं। सीएएबी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अगली सूचना तक सभी विमानों के उतरने और उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। हमारे सभी विमान सुरक्षित हैं।’’

उड़ानों को किया गया डायवर्ट

ढाका में उतरने वाली विभिन्न एयरलाइन की उड़ानों को अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर भेज दिया गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्गो क्षेत्र में रखे रसायनों ने अग्निशामकों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेना, वायु सेना, नौसेना और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के जवान अग्निशमन और बचाव कार्यों में शामिल हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता
अनुराग गुप्ता Author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच... और देखें

End of Article