सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतार को 25 साल की सजा; 12 से अधिक बार चाकू से किया था वार
Salman Rushdie Case: प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के दोषी हादी मतार को शुक्रवार को 25 साल की सजा सुनाई गई। बता दें कि हादी मतार ने सलमान रुश्दी पर 2022 में न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला किया था। इस हमले में रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई थी।

मशहूर लेखक सलमान रुश्दी
Salman Rushdie Case: प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के दोषी हादी मतार को शुक्रवार को 25 साल की सजा सुनाई गई। बता दें कि हादी मतार ने सलमान रुश्दी पर 2022 में न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला किया था। इस हमले में रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई थी।
कोर्ट ने ठहराया था दोषी
जूरी ने हादी मतर (27) को फरवरी में हत्या के प्रयास और हमले का दोषी पाया था। रुश्दी हमलावर की सजा सुनाए जाने के समय पश्चिमी न्यूयॉर्क की अदालत में नहीं आए, लेकिन उन्होंने बयान प्रस्तुत किया। मुकदमे के दौरान, 77 वर्षीय लेखक मुख्य गवाह थे। रुश्दी ने बताया कि एक नकाबपोश हमलावर ने उनके सिर और शरीर पर 12 से अधिक बार उस वक्त चाकू से वार किया, जब वे लेखकों की सुरक्षा के बारे में भाषण देने के लिए चॉटोक्वा इंस्टीट्यूशन जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: इधर ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे का समापन; उधर इजरायली हमलों से कांपा गाजा, 82 लोगों की मौत
सजा सुनाए जाने से पहले, मतर ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने रुश्दी को पाखंडी कहा। जिला अटॉर्नी जेसन श्मिट ने कहा कि मतर को रुश्दी की हत्या के प्रयास के लिए अधिकतम 25 साल की सजा और उनके साथ मंच पर मौजूद एक व्यक्ति को घायल करने के लिए सात साल की सजा मिली। उन्होंने कहा कि दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी, क्योंकि दोनों पीड़ित एक ही घटना में घायल हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में 56000 से अधिक लोगों की जान गयी फलस्तीनी स्वास्थ्य प्रशासन का दावा

इजराइल, उन बमों को मत गिराओ, नहीं तो...- सीजफायर के बाद अब नेतन्याहू के आक्रमक फैसले पर भड़के ट्रंप, दे डाली सीधी चेतावनी

Iran-Israel War: कौन सच्चा-कौन झूठा? इजराइल बोला- मिसाइल से हुआ हमला, ईरान का इनकार

ईरान और इजरायल सीजफायर पर हुए सहमत, 12 दिन से जारी संघर्ष खत्म, नेतन्याहू बोले- हासिल किए सभी युद्ध लक्ष्य

सीजफायर के दावों के बीच ईरान ने इजरायल पर बरसाईं मिसाइलें, तीन की मौत, युद्धविराम की डेडलाइन पूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited