मालदीव से भारतीय सैनिकों की शुरू हुई वापसी, एक जत्था लौटा वापस
India Maldives Conflict: पिछले साल सत्ता में आने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा था कि मालदीव की समुद्री सीमा पर गश्त के लिए तैनात किसी भी भारतीय सुरक्षाकर्मी को देश में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने 10 मई तक भारतीय सैनिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
स्थानीय मिहारू न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार अड्डू के सबसे दक्षिणी एटोल में तैनात 25 भारतीय सैन्य दलों ने 10 मार्च से पहले ही मालदीव छोड़ दिया था। सैनिकों की वापसी की आधिकारिक शुरुआत पर भारत और मालदीव दोनों ने सहमति व्यक्त की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि माले और नई दिल्ली के बीच बातचीत के बाद, दोनों पक्ष 10 मई तक देश से 89 भारतीय सैनिकों और उनके सहायक कर्मचारियों की वापसी को पूरा करने पर सहमत हुए थे।
मालदीव रक्षा बलों ने की पुष्टि
मिहारू की रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल ने भारतीय सैनिकों की वापसी की पुष्टि की है। हालांकि मालदीव या भारतीय अधिकारियों की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, पिछले साल सत्ता में आने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा था कि मालदीव की समुद्री सीमा पर गश्त के लिए तैनात किसी भी भारतीय सुरक्षाकर्मी को देश में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि 10 मई के बाद किसी भी भारतीय सैनिक को, यहां तक कि सिविल ड्रेस में भी द्वीपसमूह में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
चीन से बढ़ा रहे नजदीकी
मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को चीन का समर्थक माना जाता है। राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने चीन की यात्रा भी की थी, इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए। चीन यात्रा से लौटने के बाद मुइज्जू ने भारत को आंख दिखाना शुरू कर दिया, इसी दौरान उन्होंने भारतीय सैन्य दलों की वापसी का भी आदेश दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

इजरायल ने बनाया था ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई को मारने का प्लान, लेकिन ट्रंप ने कर दिया वीटो: AP की रिपोर्ट

Iran-Israel War: ईरान पर इजरायली हमले में 406 लोग मारे गए, 654 घायल, मानवाधिकार समूह का दावा

ट्रंप का छलका दर्द, बोले- 'मैं बहुत कुछ करता हूं, लेकिन मुझे नहीं मिलता कभी श्रेय...' ईरान-इजरायल को देने लगे नसीहत

इजरायली नागरिकों को निशाना बनाने के लिए ईरान को चुकानी होगी भारी कीमत, नेतन्याहू ने चेताया

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में साइप्रस पहुंचे, राष्ट्रपति निकोस ने खुद की आगवानी, बढ़ेगी तुर्की की टेंशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited