फ्रांस के नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने इस्तीफा दे दिया है। (फोटो सोर्स: AP)
फ्रांस के नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक महीने से भी कम समय पहले ही इस पद पर अपना कार्यभार किया था। राष्ट्रपति मैक्रॉन ने सोमवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
उन्होंने फ्रांस्वा बायरू की जगह प्रधानमंत्री बनाया गया था। नेशनल असेंबली में विश्वास मत खोने के बाद फ्रांस्वा बायरू ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। मैक्रों के लिए यह एक और करारा झटका माना जा रहा है।
सेबेस्टियन लेकोर्नू ने सोमवार को अपने नए मंत्रिमंडल की नियुक्ति के कुछ ही घंटों बाद इस्तीफा दे दिया। कहा जा रहा है कि उन्होंने उन्होंने अपना पद ऐसे समय में छोड़ा है, जब उनके सहयोगियों और विरोधियों ने उनकी सरकार को गिरानी की धमकी दी थी। बता दें कि फ्रांस में साल 2022 में मैक्रों के निर्वाचन के बाद किसी भी पार्टी के संसदीय बहुमत नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।