अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू, हैरिस पर ट्रंप की बढ़त, केंटकी-इंडियाना में ट्रंप जीते
US Election Result 2024 : जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलाइना और अन्य राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान हुआ है। मतदान के लिहाज से ये राज्य महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहां से विजेता का फैसला हो सकता है। जॉर्जिया में 40 लाख से ज्यादा लोग मतदान कर चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
US Election Result 2024 : अमेरिका में अपना 47वां राष्ट्रपति चुनने के लिए लोगों ने मंगलवार को भारी संख्या में मतदान किया। कई जगहों पर खराब मौसम भी उनके मतदान करने के उनके उत्साह को रोक नहीं पाया। जॉर्जिया सहित सभी सात स्विंग स्टेट्स में मतदान समाप्त हो गया है। शुरुआती नतीजों में ट्रंप को इंडियाना और केंटुकी में जीत मिली है जबकि वेरमोंट में हैरिस का जीतना तय माना जा रहा है। अमेरिका में 538 इेलेक्टोरल वोट हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए किसी एक उम्मीदवार को 270 वोटों की जरूरत होती है। इस चुनाव में ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।
अमेरिकी इतिहास में सबसे अहम दिन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के दिन मंगलवार को कहा कि ‘अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है।’अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह देश के अधिकतर हिस्सों में मतदान शुरू हो हुआ। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। ट्रंप ने अपने समर्थकों को ईमेल भेजकर यह टिप्पणी की है। लाखों अमेरिकी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए देशभर में मतदान केंद्रों के सामने कतारों में खड़े हुए नजर आए।
रविवार तक आठ करोड़ लोग मतदान कर चुके थे
ट्रंप ने कहा, ‘अब आधिकारिक तौर पर यह चुनाव का दिन है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मतदाताओं का उत्साह चरम पर है क्योंकि लोग अमेरिका को दोबारा से महान बनाना चाहते हैं। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोग मतदान करने आएंगे, जिससे लंबी कतारें नजर आएंगी। आपको अपना वोट देना होगा, चाहे कितना भी समय लगे। कतार में खड़ें रहें।’ अमेरिका में रविवार तक आठ करोड़ लोग मतदान कर चुके थे। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में मतदान किया। हैरिस ने ‘मेल-इन-बैलेट’ के जरिए मतदान किया, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ़्ते डेलावेयर में मतदान किया था।
इन राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान
जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलाइना और अन्य राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान हुआ है। मतदान के लिहाज से ये राज्य महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहां से विजेता का फैसला हो सकता है। जॉर्जिया में 40 लाख से ज्यादा लोग मतदान कर चुके हैं। ह्यूस्टन और ओमाहा, नेब्रास्का में कई जगहों पर बारिश के बीच मतदान करने के लिए लोग छाता लेकर कतार में खड़े थे। मतदान के दिन कोलोराडो और मोंटाना में बर्फबारी का भी अनुमान जताया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
दक्षिण कोरिया में लगा इमरजेंसी मार्शल लॉ, राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने किया ऐलान; विपक्ष पर लगाया गंभीर आरोप
अगरतला की घटना के बाद बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, भारत पहले ही ले चुका है एक्शन
Bangladesh News: 'बांग्लादेश में हिंदू अच्छी तरह सुरक्षित हैं, हसीना के समय से भी बेहतर'... बोले यूनुस के सहयोगी
Chinmay Das : एक पुजारी से 'डरा' बांग्लादेश, चिन्मय दास को वकील तक नहीं दे पाया, लटकाई जमानत, अब 2 जनवरी को सुनवाई
'अगर गाजा ने बंधकों को नहीं किया रिहा तो...': डोनाल्ड ट्रम्प की हमास को बड़ी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited