नाइजीरिया में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी, सेना ने मार गिराए 187 खूंखार आतंकी
नाइजीरियाई सेना देशभर में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत सेना को एक हफ्ते में बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने आतंकी विरोधी अभियान के तहत 187 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है।
नाइजीरिया में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी
नाइजीरियाई सेना ने देशभर में चलाए गए आतंकी विरोधी अभियान के तहत 187 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह देश भर में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत नाइजीरियाई सेना ने 187 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है। इसके अलावा 262 अन्य को गिरफ्तार किया है। नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शनिवार को राजधानी अबुजा में एक बयान में कहा कि 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच 19 संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि सेना ने अपने आतंकवाद-विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान उत्तर-पश्चिमी राज्य सोकोटो के एक गांव में कुख्यात आतंकवादी संदिग्ध अबू बकर इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया है। उसे हाबू डोगो के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: हिजाब के विरोध में छात्रा ने उतार दिए कपड़े, ईरान की यूनिवर्सिटी में लड़की की बगवात पर मचा बवाल; देखें Viral Video
अगस्त से चला रही है नाइजीरियाई सेना आतंकवाद विरोधी अभियान
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हाबू डोगो देश में सबसे वांछित आतंकी सरगनाओं में से एक है। उसका नाम नाइजीरिया और पड़ोसी देश नाइजर की सुरक्षा एजेंसियों की लिस्ट में शामिल था। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में भी नाइजीरियाई सैनिकों ने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था। इसमें कम से कम 140 संदिग्ध बंदूकधारियों को मार गिराया गया था। सेना के प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने बयान में कहा था कि इस अवधि के दौरान सेना ने 135 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। बूबा के अनुसार, कुल 76 बंधकों को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया गया। इसके अलावा सेना ने 241 विभिन्न हथियार और 3254 राउंड गोला-बारूद भी बरामद किए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
दक्षिण कोरिया में लगा इमरजेंसी मार्शल लॉ, राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने किया ऐलान; विपक्ष पर लगाया गंभीर आरोप
अगरतला की घटना के बाद बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, भारत पहले ही ले चुका है एक्शन
Bangladesh News: 'बांग्लादेश में हिंदू अच्छी तरह सुरक्षित हैं, हसीना के समय से भी बेहतर'... बोले यूनुस के सहयोगी
Chinmay Das : एक पुजारी से 'डरा' बांग्लादेश, चिन्मय दास को वकील तक नहीं दे पाया, लटकाई जमानत, अब 2 जनवरी को सुनवाई
'अगर गाजा ने बंधकों को नहीं किया रिहा तो...': डोनाल्ड ट्रम्प की हमास को बड़ी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited