'तेहरान में जहां कहीं भी हैं भारतीय, इन नंबरों पर तुरंत करें संपर्क', एक्शन में भारतीय दूतावास, ईरान में तेजी से बिगड़ रहे हालात

ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने तेहरान में मौजूद अपने सभी नागरिकों से भारतीय दूतावास से तत्काल संपर्क करने के लिए कहा है। दूतावास ने कहा है कि ऐसे भारतीय जो दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, वे तत्काल अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर उसके साथ साझा करें। दूतावास ने संपर्क के लिए कॉन्टैक्ट नंबर जारी किए हैं।

indian in Tehran

तेहरान से भारतीयों को निकालने की तैयारी।

Israel-Iran tension : ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष काफी भीषण हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से तत्काल तेहरान छोड़ने के लिए कहा है। मंगलवार तड़के तेहरान पर इजरायल के हवाई हमले पहले से ज्यादा तेज हो गए। ईरान की राजधानी तेहरान में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग शहर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं। इस बीच, ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने तेहरान में मौजूद अपने सभी नागरिकों से भारतीय दूतावास से तत्काल संपर्क करने के लिए कहा है। दूतावास ने कहा है कि ऐसे भारतीय जो दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, वे तत्काल अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर उसके साथ साझा करें। दूतावास ने संपर्क के लिए कॉन्टैक्ट नंबर जारी किए हैं।

दूतावास ने जारी किए संपर्क नंबर

इससे पहले भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को अपने साधन से तेहरान से निकलकर किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए कहा था। अब भारतीय दूतावास ने X पर कहा है कि 'तेहरान में रहने वाले ऐसे सभी भारतीय जो दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करें और अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर दें।' दूतावास ने भारतीयों से अपने +989010144557, +989128109115, +989128109109 पर संपर्क करने के लिए कहा है।

मंत्रालय ने MEA में कंट्रोल रूम बनाया

अपने एक अन्य पोस्ट में दूतावास ने कहा कि 'सभी भारतीय और पीआईओ जो अपने साधन से तेहरान से बाहर आ सकते हैं, उन्हें शहर के बाहर सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी जाती है।' इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ईराज और इजरायल के संघर्ष और ताजा हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय में 24X7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मंत्रालय स्थित कंट्रोल रूम का नंबर 1800118797 (टोल फ्री), 91-11-230014104, 91-11-23017905, 91-9968291988 (वाट्सएप) है। मंत्रालय ने ई-मेल situationroom@mea.gov.in भी दिया है। भारतीय इन नंबरों एवं ई-मेल के जरिए संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

शुक्रवार की सुबह इजरायल ने किया ईरान पर हमला

इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर हमला कर दिया था और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। बाद में ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमला किया। इससे पहले, ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों से सतर्कता बरतने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया खातों का अनुसरण करने और स्थानीय अधिकारियों के परामर्श के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited