Maldives: मालदीव की राजधानी माले में भीषण आग, 9 भारतीयों सहित 10 की मौत

मालदीव की राजधानी माले में भीषण आग लगने की खबर आ रहे हैं। विदेशी कामगारों के आवास में लगी आग में 10 लोग मारे गए हैं जिसमें 9 भारतीय शामिल हैं। अभी तक 10 शव बरामद किए जा चुके हैं।

Fire in Maldives

मालदीव में आग लगने से 9 भारतीयों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मालदीव (Maldives)की राजधानी माले (Male) में विदेशी कामगारों के तंगहाल आवासों में आग (Fire) लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आग में 9 भारतीयों (Indians) की कथित तौर पर मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए हैं।

आग लगने की वजहसमाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक आग ग्राउंड-फ्लोर में स्थित वाहन मरम्मत गैरेज से लगी। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, "हमें 10 शव मिले हैं।" आग बुझाने में उन्हें लगभग चार घंटे लगे। एएफपी ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि आग में मारा गया एक अन्य व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक है। कहा जाता है कि विदेशी कामगार माले की 250,000 आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं और ज्यादातर बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से आते हैं। फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। खबर को अपडेट किया जा रहा है.....

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited