Video: आवारा कुत्ते का बर्थडे मनाने के लिए पुरुषों ने रखी भव्य पार्टी, 'Ludo भाई' की क्यूटनेस पर फिदा हुए यूजर्स
Viral Video: वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के देवास में रिकॉर्ड किया गया था। इंस्टाग्राम पर अंशु चौहान नाम के यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसे करीब 1,82,000 बार देखा जा चुका है और इस पर कई कमेंट भी किए गए हैं।

जीप में 'लूडो' को लेकर घूमते युवा।
Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों दिल छू लेने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप कुछ युवाओं को एक आवारा कुत्ते 'Ludo' का जन्मदिन मनाते हुए देख सकते हैं। जन्मदिन को बेहद भव्य तरीके से मनाया गया। आयोजन के लिए शहर भर में 'लूडो भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं' के बड़े-बड़े बैनर छपवाकर लगवाए गए। होर्डिंग में लिखवाया गया कि, 'हमारे प्रिय, वफ़ादार लूडो भाई को जन्मदिन की लाख लाख बधाइयां।' वायरल हो रहे इस वीडियो में लूडो को खुली जीप में घुमाया जा रहा है और उसके शुभचिंतक केक और आतिशबाजी के साथ इस अवसर को मना रहे हैं। लूडो पर फूलों की वर्षा की गई और उसे फूलों की माला पहनाई गई। वीडियो के अंत में एक सार्थक संदेश दिया गया है जिसमें लोगों से कुत्तों और अन्य मासूम जानवरों की रक्षा करने की अपील की गई है।
दावा किया जा रहा है कि, वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के देवास में रिकॉर्ड किया गया था। इंस्टाग्राम पर अंशु चौहान नाम के यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसे करीब 1,82,000 बार देखा जा चुका है और इस पर कई कमेंट भी किए गए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी लूडो भाई की क्यूटनेस पर फिदा हो गए। एक यूजर ने लिखा, 'यह खूबसूरत है, लेकिन सामान्य केक और मीठी चीजें कुत्तों के लिए अच्छी नहीं हैं। कृपया सावधान रहें।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'गोद लो, खरीदो मत- भारतीयों के लिए बहुत अच्छा संदेश।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया! मेरे पास सचमुच कोई शब्द नहीं है। इन लोगों को मैं अपने दिल की गहराइयों से सलाम करता हूं।' चौथे यूजर ने कमेंट किया कि, 'आपने तो दिल खुश कर दिया भाई। हमारे स्ट्रीट डॉग्स भी किसी से कम नहीं हैं, ये नस्ल प्रेमियों के मुंह पर तमाचा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Brain Test: दिल की सुनोगे तो पांच सेकंड में N खोज लोगे, वरना पूरा दिन भी छोटा पड़ जाएगा

जयमाला के टाइम मजाक करने लगा दूल्हा, तभी दुल्हन ने ठीक कर दिया दिमाग, देखिए वीडियो

Ajab Gajab: बिना रेट-लिस्ट देखे ऑर्डर कर दी कॉफी, कैफे वाले भेजा इतना बिल, देखकर चकरा गया माथा

Desi Jugaad: देसी घी बनाने के लिए शख्स ने इस्तेमाल किया वाशिंग मशीन, निंजा टेक्निक देख आपका भी दिमाग हो जाएगा फेल

Snake Video: जहरीले सांप के साथ खेलता दिखा बच्चा, यूजर्स ने मां-बाप को लगाई लताड़, कहा - रील्स के चक्कर में बच्चे की जान लोगे क्या..
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited