VIDEO : भारत में पहली बार AI ने मां को जन्म दिया ! आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ये कारनामा हो रहा खूब वायरल
Viral Video: काव्या के इंस्टाग्राम पर 300 से ज़्यादा फॉलोवर हैं, इनके साथ वह मातृत्व के बारे में अपने मॉर्डन विचार शेयर करती हैं। वे कुकिंग, पेंटिंग और स्किनकेयर जैसी कई विधाओं में भी निपुण हैं।
AI संचालित मॉम। (फोटो क्रेडिट: therealkavyamehra/Instagram)
Viral Video: वर्चुअल इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया मंचों पर अपने कारनामों से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इसी कड़ी में एक वर्चुअल इन्फ्लुएंसर काव्या मेहरा का नाम भी है। जो कि एक AI-संचालित मॉम इन्फ्लुएंसर हैं। इन दिनों इनका वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है। काव्या भारत की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट फर्मों में से एक, कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क द्वारा बनाई गई एक पर्सनैलिटी हैं। उनके सोशल मीडिया बायो के अनुसार, वे 'भारत की पहली AI संचालित मॉम हैं।'
गौरतलब है कि, काव्या के इंस्टाग्राम पर 300 से ज़्यादा फॉलोवर हैं, इनके साथ वह मातृत्व के बारे में अपने मॉर्डन विचार शेयर करती हैं। वे कुकिंग, पेंटिंग और स्किनकेयर जैसी कई विधाओं में भी निपुण हैं। एक वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, 'रणनीति बनाने से लेकर भोजन की योजना बनाने तक, यह मेरी यात्रा है। एक वास्तविक, बिना किसी फ़िल्टर के कि मैं मातृत्व को कैसे समझ रही हूं, यह सब करते हुए उस काव्या को बनाए रखना जो बच्चों से पहले थी।' रचनाकारों के अनुसार, काव्या का व्यक्तित्व असली यानी मानवीय माताओं के वास्तविक जीवन के अनुभवों के इर्द-गिर्द बनाया गया है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में अन्य दावों के हवाले से बताया गया है कि, 'काव्या मेहरा सिर्फ़ एक डिजिटल अवतार नहीं है वह आधुनिक मातृत्व का अवतार है, जो एआई द्वारा संचालित है, फिर भी मानवीय अनुभव में गहराई से निहित है।'
इंस्टाग्राम पर काव्या अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलकियां शेयर करती हैं, इसमें वे पसंदीदा खाना बनाना से लेकर दिवाली का मजा लेते हुए भी दिखती हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर अपने बच्चे के बड़े होने तक की तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह किस तरह की मां बनना चाहती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने बताया कि, 'एक ऐसी मां जो भावनात्मक रूप से उपलब्ध हो और अपने दम पर खड़ी हो सके... कोई ऐसा जिसका प्यार गर्म और स्थिर हो ताकि बच्चों को पता चले कि वे उसके पास आ सकते हैं, वह उनकी सुरक्षित जगह हो।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited