OMG: पास्ता पकाते समय जल गया अंगूठा, ऑपरेशन के बाद दोनों पैर काटने पड़े, बड़ी दर्दनाक है इस शख्‍स की कहानी

Ajab Gajab: मैक्स को छह दिन तक कोमा में रखा गया। जब वे होश में आए तो उनके पैर पूरी तरह से काले हो चुके थे और डॉक्टरों ने उसे काटने की सलाह दी। तकरीबन तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद उनके दोनों पैर काट दिए गए।

ऑपरेशन के बाद शख्‍स को गंवाने पड़े पैर।

ऑपरेशन के बाद शख्‍स को गंवाने पड़े पैर।

Ajab Gajab: एक अमेरिकी शख्‍स की कहानी इन दिनों काफी वायरल हो रही है। इस कहानी में शख्‍स को अपने दोनों पैर गंवाने पड़ गए। दरअसल, 40 वर्षीय मैक्स आर्मस्ट्रांग दिसंबर 2024 में कोलोराडो में अपने दोस्तों के साथ कैंपिंग कर रहे थे। इस दौरान डिनर के लिए पास्ता पकाते समय तवे पर उनका अंगूठा जल गया था। उन्होंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा, मगर कुछ दिनों के बाद उनके बाएं पैर में सूजन आ गई। इसके बाद उनके पैर के नाखून बैंगनी होने लगे। एक हफ़्ते बाद उनको हॉस्पिटल जाना पड़ा, जहां डॉक्‍टरों ने बताया कि जलने से उनको स्ट्रेप ए बैक्टीरिया का संक्रमण हो गया था और यह सेप्सिस में बदल गया था। कहा जाता है कि, यदि इस संक्रमण का सही से इलाज नहीं किया गया तो ये जानलेवा भी हो सकता है।

गौरतलब है कि, मैक्स को छह दिन तक कोमा में रखा गया। जब वे होश में आए तो उनके पैर पूरी तरह से काले हो चुके थे और डॉक्टरों ने उसे काटने की सलाह दी। तकरीबन तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद उनके दोनों पैर काट दिए गए। अस्पताल में एक महीने तक रहने के बाद वे घर जा पाए, लेकिन उन्हें व्हीलचेयर पर जीवन जीना सीखना पड़ा।

अपने जीवन की इस दर्दनाक घटना को याद करते हुए उन्‍होंने कहा कि, 'यह दोस्तों के साथ शिकार करने की यात्रा थी जो एक बुरे सपने में बदल गई। मैंने एक कड़ाही को गलत तरीके से पकड़ा और मेरा अंगूठा गर्म हिस्से को छू गया, मैं इसे टेबल पर ले जाते समय जलता हुआ महसूस कर सकता था लेकिन मैं इसे गिराना नहीं चाहता था। रात के खाने के बाद, मैंने जले हुए हिस्से को साफ किया, उस पर पट्टी बांधी और वहां से चला गया।' हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्स कोमा से बाहर आने पर चौंक गया। उन्‍होंने बताया कि, 'जब मैं उठा तो मुझे लगा कि मेरे पैर अभी भी वहीं हैं, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि वे नहीं हैं। मैंने अपने पैर को टटोला और पाया कि मेरे पैर नहीं हैं। मैंने नर्स से पूछा और उसने पुष्टि की कि मेरे पैर काटे गए हैं। उसने मुझे बताया कि मेरा परिवार मेरा इंतज़ार कर रहा है और मुझे उनकी याद दिलाता रहता है, जिससे मेरा हौसला बढ़ा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited