हिमाचल में 'समोसा कांड' के बाद सोशल मीडिया पर बन रहे मजेदार Memes, देखकर यूजर्स ले रहे मौज
Himachal Samosa Politics Memes: हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में 'समोसा कांड' चर्चा का विषय रहा। विपक्षी पार्टी (भाजपा) ने और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दावे को लेकर तंज कसा।
समोसा कॉन्ट्रोवर्सी पर मीम्स हुए वायरल।
Himachal Samosa Politics Memes: हिमाचल प्रदेश से गुरुवार को एक खबर सामने आई। जिसके केंद्र में करोड़ों भारतीयों का पसंदीदा व्यंजन 'समोसा' था। इस 'समोसा मिक्स-अप' में दावा किया गया था कि, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए आए समोसों को खाने के कारण कुछ अफसरों पर कार्रवाई हुई है। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत ऐसे किसी दावे या खबर की पुष्टि नहीं करता है। मगर, समोसा कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़े इन दावों को सोशल मीडिया पर देख यूजर्स ठहाके लगाने लगे। सीएम सुक्खू ने इस दावे का खंडन भी किया और ऐसे दावों को विपक्ष की साजिश बताते हुए कहा कि, 'मैं तो समोसे खाता नहीं हूं, मुझे हेल्थ इश्यू है।' इतना सब कुछ होने तक सोशल मीडिया की दुनिया में बवाल मच गया और समोसे पर आधारित Memes की बाढ़ आ गई।
हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में भी ये मुद्दा चर्चा का विषय रहा। विपक्षी पार्टी (भाजपा) ने भी इस दावे को लेकर प्रदेश सरकार की चुटकी ली। भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि, 'क्या आप जानते हैं? सुक्खू जी के सिस्टम चेंज में एक नया विभाग खुल गया है...!' उसी मीम में कहा गया कि, 'जैसे इजरायल के पास मोसाद और भारत के पास रॉ जैसी खुफिया एजेंसियां हैं, वैसे ही सुक्खू के पास "समोसा जांच विभाग" है।'
राज्य के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी तंज कसते हुए एक्स पर समोसे की तस्वीर पोस्ट की और पूछा: 'आज समोसा क्यों ट्रेंड कर रहा है?'
इंटरनेट यूजर्स भी पीछे नहीं रहे उन्होंने मजाक में कहा कि 'मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने गायब हुए शाम के नाश्ते की जांच के लिए एक निजी एसआईडी (समोसा जांच विभाग) बना रखा है।'
एक अन्य इंटरनेट यूजर ने टीवी सीरियल सीआईडी की याद दिलाते हुए एक मीम पोस्ट किया। इसमें सक्खू को एसीपी प्रद्युमन के रूप में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दया और सांसद राहुल गांधी को अभिजीत की भूमिका में दिखाया गया है।
एक इंटरनेट यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हिमाचल समोसा घोटाले में, मैं सीआईडी से चटनी की जांच कर सबूत जुटाने का अनुरोध करता हूं।'
एक अन्य ने कहा- 'मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरी शिकायत #हिमाचल सीआईडी से नहीं करेंगे। वैसे, सीएम के लिए #समोसा चुराने की सज़ा क्या है? #समोसागेट"
(डिस्क्लेमर: टाइम्स नाउ नवभारत इस खबर में किए गए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है। यहां दिखाए गए सभी मीम्स सोशल मीडिया यूजर्स के निजी विचार पर आधारित हैं। टाइम्स नाउ नवभारत का उद्देश्य किसी भी समूह/दल/व्यक्ति/स्थान/जनभावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। )
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Ajab Gajab: इस महिला ने 'कपड़े के गुड्डे' से शादी कर पैदा किया था बच्चा! दुनिया वालों के उड़ गए थे होश
Viral Video: बाबा रामदेव ने पहली बार सबके सामने पिया गधी का दूध, फिर कह दी ऐसी बात
बाइक पर बैठी थी प्रेमिका तभी सामने पड़ गया शेर, फिर जो हुआ होश उड़ जाएंगे, देखिए VIDEO
OMG! दुनिया की सबसे बड़ी चील का VIDEO, देखकर होश उड़ जाएंगे आज
VIDEO: कोबरा से केक कटवाकर मनाया जन्मदिन, लोग बोले- हैप्पी बर्थडे डियर नागू भाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited