OMG : इस महिला को है टैटू बनवाने का नशा, बॉडी पर 800 टैटू होने के बाद भी नहीं रुकी; किया ये हाल

Ajab Gajab : इस महिला का नाम मेलिसा स्लोअन है। वे बताती हैं कि, 'मुझे लगता है कि मेरे शरीर पर लगभग 800 टैटू हैं। मैं टैटू बनवाना बंद नहीं कर सकती क्योंकि मेरे लिए ये एक हाथ या पैर खोने जैसा है। यह मेरे लिए ऐसी लत की तरह है, जो कभी रुकने वाली नहीं है।

​ajab gajab, most tattooed woman in world, 800 tattoo on woman

टैटू बनाने वालीं मेलिसा स्लोअन। (Photo Credit : Daily Star)

Ajab Gajab : ब्रिटेन की एक महिला की कहानी इन दिनों काफी ज्‍यादा चर्चा में आ गई है। इस महिला को टैटू और उसकी स्‍याही का नशा है। वो खुद बताती है कि उसे अपना आधा जीवन खुद को बोल्ड डिजाइनों में ढकने में बिताया है और अब वो शारीरिक समस्‍याओं से जूझ रही है। टैटू के नशे का कारण महिला की निजी जिंदगी पर इस कदर पड़ा कि उसके दोनों बच्‍चे उसे सनकी मानने लगे। यही नहीं इस महिला के टैटू के नशे की हद तो तब हो गई जब लोगों को ये पता चला कि वो आधी रात में अपने पति पर टैटू की स्‍याही लगवातह है। हालांकि महिला का मानना है कि, अपने टैटू को ठीक कराने के लिए वो हर संभव कोशिश करेंगी।

शरीर पर हैं 800 टैटू

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 46 वर्षीय इस महिला का नाम मेलिसा स्लोअन है। वे बताती हैं कि, 'मुझे लगता है कि मेरे शरीर पर लगभग 800 टैटू हैं। मैं टैटू बनवाना बंद नहीं कर सकती क्योंकि मेरे लिए ये एक हाथ या पैर खोने जैसा है। यह मेरे लिए ऐसी लत की तरह है, जो कभी रुकने वाली नहीं है।' मेलिसा ने कहा कि, उसने 20 साल की उम्र में पहला टैटू अपने तत्कालीन ब्‍वॉयफ्रेंड का बनवाया था। तब उनके चेहरे पर कुछ निशान थे और उन्हें यह पसंद आने लगा। वे इस बात को खुद कहती हैं कि उन्‍हें सुई चुभने का दर्द बेहद पसंद है।

हफ्ते में बनवाती हैं इतनी डिजाइन

मेलिसा के मुताबिक, वे अपने 56 वर्षीय साथी ल्यूक से सप्ताह में कम से कम तीन डिजाइन बनवाती रहती हैं। वह स्टेंसिल का उपयोग करता है और फिर टैटू गन से डिजाइन बनाता है। मेलिसा कहती हैं कि, सुई दर्द के प्रति उनकी बहुत रुचि है और टैटू की स्याही से उन्‍हें बेहद प्‍यार है। जब भी उन्‍हें देर रात टैटू बनवाने की इच्‍छा होती है तो वे पार्टनर ल्‍यूक की मदद से टैटू बनवा लेती हैं। ये महिला टैटू घर पर बनाती हैं और उनके पास खुद की टैटू किट है, जिसे वे दिन में कभी भी निकाल बैठ जाती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited