Samarth by Hyundai: A.I. की मदद से दृष्टि की बाधाएं हो रही दूर

"Samarth by Hyundai पहल के तहत हम पेश कर रहे हैं Vision Nanny — Grailmaker द्वारा विकसित एक AI आधारित इनोवेशन। यह एक वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म है जो Cortical या Cerebral Visual Impairment (CVI) से पीड़ित बच्चों के लिए बनाया गया है। यह एक neurological स्थिति है, जिसमें दिमाग की नसों और विज़ुअल प्रोसेसिंग एरिया पर असर पड़ता है, जिससे बच्चे साफ नहीं देख पाते- जो बचपन में blindness का एक प्रमुख कारण है। Vision Nanny की मदद से माता-पिता, केयरगिवर्स और स्पेशल टीचर्स बच्चों को डिजिटल vision therapy और early intervention की सुविधा दे सकते हैं। इसमें AI की मदद से हर बच्चे की जरूरत के अनुसार customizable therapy activities तैयार की जाती हैं, जिन्हें कभी भी और कहीं से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।This is a sponsored feature."

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited