Jammu-Kashmir से धारा 370 हटने के बाद घाटी को बड़ी सौगात
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने पिछले दिनों श्रीनगर-लेह हाईवे पर बन रहे जेड-मोड़ टनल (Z-Morh Tunnel) का दौरा किया था. अब ये Tunnel बनकर तैयार हो चुका है.इसके बाद किसी भी मौसम में श्रीनगर से सोनमर्ग और लेह तक जाना आसान हो जाएगा. साथ ही सफर का समय भी घट जाएगा.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited