India हुआ Bharat तो इन Companies का होगा ये हाल, Websites पर मंडराया बंद होने का खतरा!
संसद के विशेष सत्र को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं माना जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में INDIA का नाम BHARAT हो इस पर चर्चा हो सकती है आपको बता दें कि जी20 डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन से जो निमंत्रण आया उसमें भारत के राष्ट्रपति को (President Of Bharat) लिखा हुआ है। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि संसद के विशेष सत्र में इसी पर चर्चा हो सकती है। अब सवाल ये उठता है कि अगर देश का नाम इंडिया न होकर भारत कर दिया गया तो .in डोमेन पर इसका क्या असर होगा? चलिए इस वीडियो में आपको विस्तार से समझाते है...अगर देश का नाम इंडिया से हटाकर भारत कर दिया गया तो कई बदलाव हो सकते हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव देश की वेबसाइट पर पड़ सकता है। वे वेबसाइट जो .in डोमेन पर काम कर रही हैं, उन्हें बदला जा सकता है। ये वो सवाल हैं जो देश का नाम बदलने पर खड़े हो रहे हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited