Hindustan के दोस्त Russia की ये नसीहत,Trudeau को जरुर माननी चाहिए !
भारत और कनाडा के रिश्ते खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर निचले स्तर पर चले गए हैं. पश्चिमी देश कनाडा अपने सहयोगियों को भी भारत के खिलाफ एकजुट करने में लगा है. कनाडा के करीबी सहयोगियों अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वो इस मुद्दे को लेकर बेहद चिंतित हैं. भले ही ये देश इस मामले पर टिप्पणी करने में सतर्कता बरत रहे हैं लेकिन इसी बीच अमेरिका ने भारत को सलाह दे दी है कि उसे जांच में सहयोग करना चाहिए. पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया और सलाह के बीच भारत के पुराने दोस्त रूस की मीडिया में कहा जा रहा है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को थोड़ी नरमी रखनी चाहिए और पीएम मोदी से बात करनी चाहिए.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited