G20 Summit: Bharat बनाम India विवाद पर चीन की बिन मांगी सलाह?

भारत सरकार G20 के सफल आयोजन में जुटी है, ये हम सबको बता है की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 में शिरकत नहीं करेंगे लेकिन इसी बीच चीन ने जी 20 पर भारत को बिन मांगी सलाह दी है, वो सलाह क्या है इस वीडियो में हम आपको बताते है.. पूरे हिंदुस्तान में इस वक्त इंडिया बनाम भारत की बहस हो रही है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को इस पर बयानबाजी न करने को कहा है लेकिन चीन अपनी चाल से कहा बाज आने वाला है . इस बहस के बीच ही नौ और दस सितंबर को राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों के राष्ट्रप्रमुख शिरकत करने जा रहे हैं. ऐसे में इंडिया और भारत विवाद को लेकर अब चीन ने प्रतिक्रिया दी है?.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited