Anantnag Martyr Major Ashish ने जो घर बनवाया वो बना उनके Last Rites का गवाह
ये मेजर आशीष धोंचक का घर है। वो घर जो मेजर आशीष और उनके परिवार का सपना था। इस घर का गृहप्रवेश अक्टूबर में मेजर आशीष के जन्मदिन पर होने वाला था। लेकिन मेजर आशीष इस घर पहुंचे तो लेकिन ताबूत में लेटकर सीने में तिरंगा लपेटे जयजयकार के नारों और रोते हुए चेहरों के बीच।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited