तो STF से ऐसे बच रही Shaista, करीबी पुलिसवालों पर शक !

Updated Apr 30, 2023 | 05:22 PM IST

Shaista Parveen के पति Atique Ahmed,बेटे Asad और देवर Ashraf की मौत हो चुकी है. बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया जबकि पति अतीक और देवर अशरफ की पुलिस कस्टडी में तीन हमलावरों ने हत्या कर दी. पति और बेटे की मौत के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई.पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. यूपी पुलिस और STF उसकी तलाश में जुटी हैं लेकिन अबतक उसका कोई अता-पता नहीं है. STF को शक है कि उसके कुछ करीबी पुलिसवाले उसकी मदद कर रहे हैं.

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited