Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | India Vs Pakistan Asia Cup 2023

India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Updates | India की Pakistan पर Cricket में सबसे बड़ी जीत, Asia Cup 2023 में 228 रनों से पाकिस्तान को शिकस्त दी, Kuldeep Yadav ने झटके 5 विकेट, Virat Kohli और Rahul ने शतक लगाए, देशभर में सड़कों पर उतरकर फैंस ने जीत का जश्न मनाया, G-20 Summit के कामयाब आयोजन के बाद देशभर में सियासत जारी है, Congress और RJD ने उठाए जी-20 के खर्च पर सवाल उठाए है, कांग्रेस ने कहा कि बजट था 990 करोड़ लेकिन सरकार ने उड़ा दिए 4100 करोड़ रुपये, Ayodhya में Ram Temple के उद्घाटन पर Uddhav Thackeray के विवादित बयान पर BJP ने निशाना साधा है, Ravi Shankar Prasad ने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें, Acharya Satyendra Das ने कहा कि कांग्रेस की भाषा बोल रहे है उद्धव ठाकरे, Maharashtra के Satara जिले में Social Media पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई है, पत्थराव और आगजनी में एक की मौत हो गई है, साथ ही 8 लोग घायल हुए है, पुलिस ने विवादित पोस्ट करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है, Uttar Pradesh में बारिश से 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हुई है, Lucknow में 18 घंटे से लगातार बारिश से हालात बेहद खराब है, कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है, मौसम विभाग ने Bihar, Madhya Pradesh, Rajasthan और West Bengal समेत देश के 15 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited