Love Jihad: धर्म के नाम पर जानलेवा 'धोखा', क्या हिन्दू लड़कियों के खिलाफ काम कर रहा है गैंग?

Debate: धर्मांतरण को लेकर कई सारे मामले देखने को मिल रहें हैं जिनमें जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सवाल यह है कि पहचान बदलकर किसी से मेल-जोल बढ़ाना तथा मुस्लिम ना होने का दिखावा करना और बाद में जबरन मुस्लिम बना देना। ऐसा ही मामला समाने आया जिसमें नूर मौहम्मद गुरप्रीत बन कर पिंकी से मुलाकात करता है और उससे शादी करता है। जब शादी के बाद पिंकी को पता चलता है तो पिंकी का जबरन धर्म परिवर्तन कर आलिया बना दिया जाता है। जबरन धर्मांतरण पर इस्लामिक स्कॉलर, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषकों का क्या कहना है देखिए Times Now Navbharat पर पूरी debate#lovejihad #religiousconversion #timesnownavbharat #hindinews

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited