दुनिया का गुरु, G-20 से 'भारत युग' शुरू ?

भारत कुछ जटिल वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए शनिवार से शुरू होने वाले 2-दिवसीय शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में लक्ष्य रेखा हासिल करने के लिए तैयार है। इसको लेकर विश्वभर से नेता Delhi पहुंच गए हैं। वहीं शुक्रवार की शाम को America के राष्ट्रपति Joe Biden भी भारत आए। लेकिन इस रिपोर्ट में देखिए दुनिया का गुरु,G-20 से 'भारत युग' शुरू ?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited