#UnlockNahiKarneka: जैकी दादा ने लोगों को सिखाया न्यूज पढ़ने का नया तरीका, ग्लांस के नए एड में आए नजर

#UnlockNahiKarneka: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ग्लांस ऐप के लेटेस्ट एड कैंपेन #UnlockNahiKarneka में नजर आ रहे हैं। इस कैंपेन में जैकी दादा लोगों को न्यूज पढ़ने का नया तरीका सिखाते दिख रहे हैं। जैकी श्रॉफ लोगों के बीच अपने अलग स्टाइल के लिए फेमस हैं और इस एड कैंपेन में भी वो वही स्टाइल दिखाते नजर आ रहे हैं। लोगों को जैकी दादा का अवतार इतना पसंद आ रहा है कि ये वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो गया है। वैसे आपको जैकी दादा का नया स्टाइल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited