Tiger 3: देशभक्ति साबित करने के लिए हर हद पार करेंगे सलमान खान, बोले 'टाइगर अभी मरा नहीं'...

Tiger 3 Teaser: सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' का पहला टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है की भारत की एजेंसी रॉ ने टाइगर यानी अविनाश को गद्दार घोषित कर दिया है। ऐसे सभी देशवासियों को अपने देशभक्ति का सबूत देते हुए एक मैसेज देता है। टाइगर कहता है की 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'। इस टीजर को मेकर्स ने टाइगर का मैसेज टाइटल दे कर रिलीज किया है। वीडियो को देख फैंस हक्के बक्के रह गए हैं और सलमान खान के एक्शन ने तो दिल जीत लिया है। फिल्म इस दिवाली 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीजर को पहले इसलिए रिलीज किया गया है क्यूंकि फिल्म का क्रेज फैंस के बीच बढ़ता जा रहा था।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited