The Great Indian Kapil Show: Rajiv Thakur ने बताया कपिल के शो का सच, दूसरे सीजन में होने वाला है कुछ खास
टीवी स्टार और कॉमिडीयंन राजीव ठाकुर ने टेली टॉक के साथ अपने अपकमिंग शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि शो बंद नहीं हुआ था, ये 13 एपिसोड की सीरीज थी जिसका दूसरा सीजन अब आ रहा है। राजीव ने आगे बताया कि नेटफलिक्स की आकड़ों की माने तो कपिल शर्मा के इस शो को सबसे ज्यादा बार देखा गया है। ये शो हिट था और हिट ही रहेगा।
अगली खबर

03:01

03:04

03:03

02:59
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited