Gadar 3 और Border 2 पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अटकलें मत लगाओ
सनी देओल ने गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदारा वापसी की हैं। तारा सिंह के रोल में एक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया है। गदर 2 के बाद फैंस सनी देओल की गदर 3 और बॉर्डर 2 को लेकर काफी उत्साहित है। अब एक्टर ने खुद इन फिल्मों के सीक्वल पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर ने कहा कि गदर 2 का सीक्वल हो गया है। 12वां पार्ट कर रहा हूं। अरे कितनी बार हर चीज का सीक्वल करूंगा। आप हर चीज के रूमर्स ला रहे हों । मैं खुद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का खुलासा करूंगा। एक्टर का ये बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited