बॉडी गार्ड शेरा ने सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर दिया जवाब, बोले- इस टाइम ये ज्यादा सीरियस है
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक्टर को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही हैं। अब इस मामले पर एक्टर के बॉडीगार्ड शेरा ने अपना रिएक्शन दिया है। शेरा ने कहा कि इस टाइम ये ज्यादा सीरियस है। आप लोग सभी जानते हैं। सलमान भाई के घर फायरिंग होने के बाद पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई थी। शेरा से पूछा गया कि आपको क्या लगता है ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा, ये सब पैसों के लिए हो रहा है। यंग लड़को को वादा किया जाता है कि उन्हें ऐसा करने में इतने पैसे मिलेंगे या कुछ भी। उनसे पूछा गया कि आपके लिए कितना मुश्किल हो जाता है जब सलमान के फैंस फोटोज लेने आते हैं। शेरा ने कहा मैंने कई अन्य स्टार्स के साथ भी काम किया है। लेकिन सलमान भाई की कल्ट फैन फॉलोइंग है। जब उन्हें छू नहीं लेते हैं तब तक यकीन नहीं होता है। सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग है। हमारी अपनी टीम बहुत लोगों का समझाने की कोशिश करती है। शेरा से पूछा गया कि आपको डर नहीं लगता है। उन्होंने कहा, अगर मैं डर जाऊंगा तो उनकी सुरक्षा कैसे कर पाऊंगा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited