Loksabha Election 2024 में हाथ आजमाएंगे संजय दत्त, राजनीति में कदम रखने की खबर पर बाबा ने बताया सच

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। संजय दत्त को लेकर खबर थी कि वह जल्द ही राजनीति में कदम रखने वाले हैं, साथ ही कांग्रेस की सीट से 'लोकसभा चुनाव 2024' भी लड़ते नजर आएंगे। इन अफवाहों के फैलते ही संजय दत्त ने मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया पर राजनीति में कदम रखने की खबर को दरकिनार करते हुए बताया कि वह राजनीति में नहीं आने वाले हैं। साथ ही किसी भी राजनैतिक पार्टी से भी नहीं जुड़ रहे हैं। उनका ये ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि संजय दत्त के परिवार का राजनीति से गहरा नाता रहा है। उनके पिता सुनील दत्त ने भी कांग्रेस पार्टी की ओर से राजनीति में हाथ आजमाया था।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited