आउटसाइडर का चोला पहने घूम रहे हैं Ranveer-Kiara सहित ये सितारे, एक-एक का नाम जान लगेगा सदमा
बॉलीवुड में आउटसाइडर और इनसाइडर की बहस सालों से चली आ रही है। लोगों का मानना है कि स्टार किड्स के चक्कर में आउटसाइडर्स को फिल्मों में जगह नहीं मिल पाती है। लेकिन आज हम आपको उन सितारों से रूबरू कराएंगे, जो आउटसाइडर का चोला पहने इंडस्ट्री में घूम रहे हैं। लेकिन उनका फिल्म इंडस्ट्री से कहीं पुराना नाता है। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी से लेकर रणवीर सिंह तक का नाम शामिल है। रणवीर सिंह का नाता अनिल कपूर और सुनीता कपूर के परिवार से है। तो वहीं कियारा आडवाणी का भी फिल्म इंडस्ट्री से खासा रिश्ता रहा है। उनके अलावा गोविंदा, अदिति राव हैदरी, यामी गौतम और यामी गौतम जैसे सितारे भी ऐसे हैं जिनका रिश्ता बॉलीवुड से रहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited