मलाइका ने अर्जुन संग ब्रेकअप पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं आखिरी तक प्यार के लिए लड़ूंगी
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों अपने ब्रेकअप की खबर की वजह से चर्चा में हैं। कपल पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि अभी तक कपल ने ब्रेकअप पर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, चाहें कुछ भी हो जाए वो सच्चे प्यार पर से अपना भरोसा नहीं खोने देंगी। वो आखिरी तक अपने प्यार के लिए लड़ेंगी। एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी में कुछ भी परमनेंट नहीं होता है। हम ऐसी परियों वाली कहानियां पढ़कर बढ़े हुए हैं इसलिए हमें लाइफ ऐसी ही लगती है। लेकिन असल में जिंदगी ऐसी नहीं होती है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं काफी आशावादी हूं। लेकिन ये जानती हूं कुछ भी परमानेंट नहीं है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited