Maharani 3 Teaser: लौट आई महारानी, जेल से उंगलियों पर जनता को नचाएगी!
हुमा कुरेशी की मोस्टआवेटिंग वेब सीरीज महारानी सीजन 3 का टीजर सामने आ गया है। हुमा एक बार फिर धांसू अंदाज में सामने आई है उन्होंने जेल में रहते हुए दसवीं की परीक्षा पास कर ली है और वह मिठाइयां बटवाँ रही है। सीरीज को नरेन कुमार और डिम्पल खरबन्दा ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज में हुमा कुरेशी और अमित सियाल लीड किरदार में नजर आ रहे है। सीरीज का धांसू टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है वहीं लोगों का कहना है कि महारानी जेल से सरकार चलाएगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited