आलिया भट्ट को 'जिगरा' दिलाने पर ट्रोल हुए करण जौहर, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया जवाब
करण जौहर को नेपोटिज्म के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। वासन बाला ने हाल ही में खुलासा किया कि करण ने उसने बिना पूछे रफ स्क्रिप्ट आलिया भट्ट संग शेयर की दी। हाल ही में करण ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें लिखा है- हमें ये तय करने के लिए मजबूत होना होगा कि जिंदगी इतनी स्थिर हो कि हम कुछ निगेटिव लोगों का मुंह बंद कर सकें। करण जौहर ने कैप्शन में लिखा-वासन मेरे सबसे टैलेंटेड और अद्भुत सहयोगियों में से एक हैं और अगर आप उनका इंटरव्यू देखते हैं और उनका लहजा सुनते हैं तो आप इसे पूरी तरह से समझ जाएंगे।'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited